Advertisment

लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी बदले

लखनऊ में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर ने 6 थानाध्यक्षों और निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। प्रभारी निरीक्षक स्तर के इन तबादलों में कई को पुलिस लाइन से फील्ड पोस्टिंग दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Police Transfer

कई थानाध्यक्षों का तबादला ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर करने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई थानाध्यक्षों के तबादले किए गए हैं। शनिवार को पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के आदेश पर छह निरीक्षकों और थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया।

शिवमंगल को मिली हुसैनगंज थानाध्यक्ष की कमान

जिन थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है, उनमें श्रीकान्त राय को पुलिस लाइन से पश्चिमी जोन, अजय नारायण को पुलिस लाइन से पूर्वी जोन, मथुरा राय को पुलिस लाइन से उत्तरी जोन में भेजा गया है।ओमवीर सिंह चौहान को पुलिस लाइन /साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज बनाया गया है। वहीं, राम कुमार गुप्ता को हुसैनगंज से महिगवां और शिवमंगल सिंह को महिगवां से हुसैनगंज का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

सबसे संवेदनशील थाने की ओमवीर सिंह को मिली जिम्मेदारी 

राजधानी का ठाकुरगंज थाना काफी संवेदनशील माना जाता है। चूंकि यहां पर बहुत घनी आबादी है और अपराध भी ज्यादा होता है। अभी कुछ दिन पहले यहां के थाना प्रभारी को विवादों के चक्कर में ही हटाया गया था। अब यहां की जिम्मेदारी ओमवीर सिंह को सौंपी गई है, जो इनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।


यह भी पढ़े : बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें; Crime News: यूपी ATS ने छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण और रेडिकलाइजेशन का खुलासा, 6 राज्यों से 10 अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक-डम्पर की टक्कर में सफाईकर्मी महिला की दर्दनाक मौत, पति के सामने हुआ हादसा

Police Lucknow
Advertisment
Advertisment