/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/lucknow-traffic-diversion-2025-11-22-08-56-22.jpg)
लखनऊ में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना आशियाना क्षेत्र में स्थित श्री काशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के तहत आज दोपहर 2 बजे हनी सिंह कंसर्ट का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।
इन रास्तों से होकर जा सकेंगे वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलाबाज़ार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़) से बंगलाबाज़ार पुलिस चौकी तिराहा और आगे बिजली पासी किला की ओर जाने वाले सभी वाहन अब सामान्य रूप से नहीं जा सकेंगे। इन्हें रामकथा पार्क, आशियाना चौराहा और पावर हाउस चौराहा से होकर भेजा जाएगा। बंगलाबाज़ार पुलिस चौकी तिराहा की ओर से भी बिजली पासी किला मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा, जिसके स्थान पर वाहनों को खजाना मार्केट और स्मृति उपवन चौराहा होते हुए भेजा जाएगा।
बिजली पासी किला की दिशा में यातायात बंद रहेगा
इसी प्रकार पिकेडली होटल तिराहा से पावर हाउस, स्मृति उपवन और बिजली पासी किला की दिशा में यातायात बंद रहेगा। वाहनों को बाराबिरवा चौराहा तथा शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं बिजनौर अंडरपास चौराहा और प्रियम प्लाज़ा चौराहा से बिजली पासी किला की दिशा में जाने वाले वाहन भी वैकल्पिक मार्गों से भेजे जाएंगे।
केवल इन वाहनों को रहेगी छूट
कार्यक्रम के दौरान स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा, स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला, तथा बिजली पासी किला से स्मृति उपवन चौराहा तक सभी प्रकार का यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति में एम्बुलेंस आदि को प्रतिबंधित मार्ग से भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी। सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)