Advertisment

Health News : कृमि दिवस व एमडीए को बनाएं जनआंदोलन : प्रमुख सचिव की चित्रकूट को बेहतर परिणाम देने की चेतावनी

Health News : प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि एनडीडी और एमडीए दोनों अभियान जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनमें सभी विभागों की एकजुटता से ही सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

author-image
Deepak Yadav
Principal Secretary Medical and Health Partha Sarthi Sen Sharma

कृमि दिवस व एमडीए को बनाएं जनआंदोलन Photograph: (YBN)

  • कूड़ा गाड़ियों के माध्यम से दिलवाएं फाइलेरिया व कृमि दिवस का संदेश
  • स्टेट टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, सभी विभागों एवं साझेदार संस्थाओं ने की सहभागिता

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि दिवस (एनडीडी) एवं फाइलेरिया के लिए होने जा रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के लिए प्रचार के सभी माध्यम इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर विकास विभाग से कूड़ा गाड़ियों में दोनों अभियानों के लिए संदेश चलाने को कहा। इसके अलावा 27 जिलों के सभी 195 ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षकों व आशा की राज्यस्तरीय कार्यशाला एमडीए अभियान शुरू होने से पहले कराने के निर्देश दिए। इस कार्यशाला में वह स्वयं मौजूद रहेंगे।  

अभियान सफल बनाने को सामूहिक प्रयास जरूरी

प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में स्टेट टास्क फोर्स की बैठक एनेक्सी भवन में हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा, पंचायतीराज, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण आदि विभागों के प्रतिनिधियों एवं सहयोगी संस्थाओं की भागीदारी रही। प्रमुख सचिव ने कहा कि एनडीडी और एमडीए दोनों अभियान जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनमें सभी विभागों की एकजुटता से ही सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दवा का सेवन समय पर और सही तरीके से हो, इसके लिए समुदाय स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाना, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की भागीदारी और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

निजी स्कूलों में दवा खिलाने पर जोर

उन्होंने बताया कि पिछले एनडीडी में 909 माइक्रो पर्यवेक्षकों ने प्राइवेट स्कूलों से संपर्क साधा था। इस बार भी माइक्रो पर्यवेक्षकों की मदद से प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिलाई जाए। उन्होंने चित्रकूट जनपद को इस बार बेहतर परिणाम देने की चेतावनी दी।

Advertisment

गोंडा-बाराबंकी में कम कवरेज पर चेतावनी

एमडीए अभियान की समीक्षा में बीते साल गोंडा एवं बाराबंकी की कवरेज कम होने पर प्रमुख सचिव ने चेताया। उन्होंने बताया कि ई कवच से फाइलेरिया रोधी दवा खाने से इनकार करने वाले लोगों का डेटा सभी 27 जनपदों के संबधित अधिकारियों को दे दिया गया है। वे अभी से ऐसे लोगों से मिलकर उनको दवा खाने के फायदे बताएं और दवा खाने के लिए आमादा करें।  

एनएचएम निदेशक ने दिए सुझाव

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ पिंकी जोवेल, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ आरपी सिंह सुमन समेत यूपीएसआरएलएम व अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। अंत में प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अभियान को "जन अभियान" के रूप में सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयास करें। 

प्रमुख तारीख 

  • एनडीडी अभियान 11 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। माप अप राउंड 14 अगस्त को होगा जिसमें छूट बच्चों को कवर किया जाएगा।
  • एमडीए अभियान 10 अगस्त से 28 अगस्त तक 27 ज़िलों में चलाया जाएगा, जिसमें फाइलेरिया से प्रभावित 195 ब्लॉकों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे।
Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली व्यवस्था बदहाल होने से उपभोक्ता पस्त, पावर कारपोरेशन निजीकरण और सेवा विस्तार में व्यस्त

यह भी पढ़ें- UPPCL ने फिर भेजा निदेशक वित्त के सेवा विस्तार का प्रस्ताव, बिजली क​र्मचारियों ने सीएम से की हस्तक्षेप की मांग

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में AAP का प्रदर्शन : संजय सिंह बोले-शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुली योगी सरकार

Advertisment

Health News | Uttar Pradesh Health News 

Uttar Pradesh Health News Health News
Advertisment
Advertisment