Advertisment

मालेगांव ब्‍लास्‍ट : गांधी परिवार की ओछी हरकतें... ये क्‍या कह गए केशव प्रसाद मौर्य!

महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व अधिकारी महबूब के इस दावे कि मालेगांव ब्‍लास्‍ट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया गया, के बाद डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और गांधी परिवार जमकर निशाना साधा है।

author-image
Vivek Srivastav
01 aug a1

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का दबाव डाले जाने की सनसनीखेज बात सामने आने के बाद यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि धीरे-धीरे गांधी परिवार की ओछी हरकतें देश के सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर ने कहा है कि मालेगांव ब्‍लास्‍ट की जांच के दौरान उन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए काफी दबाव बनाया गया था।

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि आतंकवाद को शह देने और आतंकवादियों का काम तमाम किए जाने पर प्रलाप करने वाली कांग्रेस ने मालेगांव ब्‍लास्‍ट( Malegaon Blast) के बाद भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ने का दुस्साहस किया था, लेकिन उसके रास्ते में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सबसे बड़ा रोड़ा था, इसलिए उसने संघ के पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी(mohan bhagwat) और कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को सलाखों के पीछे डालने का कुत्सित प्रयास किया था। अब गांधी परिवार की ऐसी ओछी हरकतें देश के सामने आ रही हैं।

हिंदू धर्म के लिए काल है गांधी परिवार!

डिप्‍टी सीएम( keshav prasad maurya) ने कहा कि एक स्वयंसेवक के नाते मेरा दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश प्रेम से ओत-प्रोत संगठन है और जिसका एक मात्र उद्देश्य भारत को उन्‍नत राष्ट्र बनाना है। इससे पहले सुबह 'एक्‍स' पर ही केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस(Congress) पर निशाना साधा और कहा कि अपने धतकर्मों के कारण हिंदू धर्म के लिए काल है गांधी परिवार!

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

Advertisment

Malegaon blast accused releas | Malegaon blast case 2008 | malegaon blast case news | malegaon blast case story | up news | latest up news | up news breaking | up news hindi

keshav prasad maurya up news latest up news Congress up news breaking up news hindi mohan bhagwat Malegaon blast case 2008 Malegaon blast accused releas Malegaon Blast malegaon blast case story malegaon blast case news
Advertisment
Advertisment