/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/love-trap-sexual-exploitation-2025-09-04-08-54-30.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक युवती ने मॉल के सहकर्मी पर धोखे से यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली 24 वर्षीय युवती सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मॉल में काम करती है। वहीं उसका परिचय हरदोई अतरौली क्षेत्र के मुरक खेड़ा भरावन निवासी 22 वर्षीय सचिन सिंह से हुआ था। दोनों करीब एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़िता का आरोप है कि सचिन ने शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी की बात उठाई तो आरोपी मुकर गया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी