Advertisment

Lucknow News : आम महोत्सव में आमों की लूट, चंद मिनटों में स्टाल हुए खाली, देखें वीडियो

यूपी आम महोत्सव के समापन समारोह के तहत पर मंच से जैसी ही पुरस्कार वितरण घोषणा की गई, वहा मौजूद भीड़ ने उसे 'आम वितरण' समझा लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आम के स्टॉलों की तरफ दौड़ पड़े।

author-image
Deepak Yadav
आम महोत्सव में आमों की लूट

आम महोत्सव में आमों की लूट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के अवध शिल्पग्राम में तीन दिन तक चले आम महोत्सव के समापन पर आमों की लूट मच गई। रविवार को समापन की घोषणा के साथ ही मौजूद भीड़ अचानक प्रदर्शनी में रखे आमों पर धावा बोल दिया। दुपट्टे और पल्लू, थैलों और हाथों में भरकर लोग आम समेटते नजर आए। कुछ ही मिनटों में सभी स्टाल खाली हो गए और आयोजक हालात पर काबू पाने में नाकाम रहे। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

थैले और कपड़े भरने लगे आम

यूपी आम महोत्सव के समापन समारोह के तहत पर मंच से जैसी ही पुरस्कार वितरण घोषणा की गई, वहा मौजूद भीड़ ने उसे 'आम वितरण' समझा लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आम के स्टॉलों की तरफ दौड़ पड़े। फिर क्या देखते ही देखते लोग स्टालों पर चढ़ गए, आमों से थैले और कपड़े भरने लगे। महोत्सव के आयोजक अफरा—तफरी के दौरान मूकदर्शक बने रहे। जब हालात काबू से बाहर हो गए, तब उन्होंने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी।

सीएम योगी ने चार जुलाई को किया था उद्घाटन

Advertisment

इसके बाद आयोजकों ने स्वीकार किया कि उन्हें अंतिम दिन इतनी भीड़ उमड़ने का अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा कि अगली बार समापन कार्यक्रम को अधिक सुनियोजित और सुरक्षित ढंग से आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव चार जुलाई से छह जुलाई तक चला। जिसमें आम की 800 से अधिक प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। 

कविता और संगीत का अनूठा संगम

आम महोत्सव के दूसरे दिन जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से समां बांधा। उन्होंने कविताओं के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की खूब चुटकी भी ली। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पंखुड़ी ने ठुकराया Akhilesh Yadav का ऑफर, योगी सरकार पर बरसे सपा चीफ

Advertisment

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

Advertisment
Advertisment