Advertisment

मनसा देवी मंदिर हादसा : यूपी के सीएम योगी व दोनों डिप्‍टी सीएम ने जताया शोक

मनसा देवी मंदिर में सुबह हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्‍या छह से बढ़कर आठ होने की खबर है। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

author-image
Vivek Srivastav
Untitled design (10)

सीएम योगी आदित्‍यनाथ और दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्‍या छह से बढ़कर आठ होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घायलों का ऋृषिकेश एम्‍स में इलाज चल रहा है। इस हादसे में उत्‍तर प्रदेश के भी चार श्रद्धालुओं ने जान गंवाई है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और दोनों डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें मां मनसा देवी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ( CM Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मां मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!'
डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) ने एक्‍स पर लिखा, 'उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय को व्यथित करने वाली है। इस भीषण दुर्घटना में हुई जनहानि से उत्पन्न पीड़ा को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मां मनसा देवी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिवारों को यह असीम दुख सहने की शक्ति और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!'
डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्‍स पर लिखा, 'उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त हुई। माता मनसा देवी जी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!!!'

यह भी पढ़ें- मजबूर मंत्री : एके शर्मा ने अभियंता की हीलाहवाली की उजाकर, सोशल मीडिया पर डाला ऑडियो

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

 up news in hindi | up news hindi | up news 

keshav prasad maurya up news CM yogi up news in hindi up news hindi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment