/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/lucknow-murder-case-2025-10-29-09-44-06.jpg)
गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका व सफाईकर्मी की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में पुलिस लाइन में तैनात संविदा सफाईकर्मी प्रदीप गौतम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस पूरे हत्याकांड की साजिश उसकी पत्नी चांदनी गौतम उर्फ ज्योति ने अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
25 अक्टूबर को प्रदीप की गोली मारकर की गई थी हत्या
25 अक्तूबर की रात बीकेटी क्षेत्र के मामपुर बाना गांव निवासी प्रदीप गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल पर मौजूद शराब के पाउच और गिलास देखकर पुलिस को शुरू से ही शक था कि यह हत्या किसी करीबी ने की है। मौके पर पहुंची पत्नी चांदनी के घड़ियाली आंसुओं ने भी पुलिस की शंका को गहरा दिया।
लखनऊ में पति की प्रेमी से हत्या करवाने वाली महिला को लेकर जाती बीकेटी पुलिस। pic.twitter.com/ka2mKpL0a5
— shishir patel (@shishir16958231) October 28, 2025
प्रेमी ने दस दिनों में चार सौ से अधिक की थी कॉल
डीसीपी उत्तरी की देखरेख में क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो सच सामने आ गया। चांदनी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल से दस दिनों में चार सौ से अधिक बार बात की थी। पूछताछ में बच्चा लाल ने बताया कि प्रदीप की हत्या की योजना दिल्ली में ही तैयार की गई थी।
चांदनी ने कट़्टा खरीदने के लिए प्रेमी को दिये थे आठ हजार
चांदनी ने अपने प्रेमी को आठ हजार रुपये असलहा खरीदने के लिए भेजे, जिनसे बच्चा लाल ने तमंचा और कारतूस खरीदा। 25 अक्तूबर को दोनों की योजना के मुताबिक चांदनी लगातार अपने पति की लोकेशन प्रेमी को भेजती रही। जैसे ही प्रदीप मामपुर चौराहे पर शराब पीने गया, बच्चा लाल वहां पहुंचा और उसके साथ बैठकर शराब पी। प्रदीप को नशे में धुत देखकर उसने पीठ पर गोली मार दी और उसी की बाइक लेकर फरार हो गया।
रॉन्ग कॉल के जरिये दोनों की हुई मुलाकात
जांच के दौरान पुलिस ने बच्चा लाल के पास से तमंचा, एक जिंदा कारतूस और प्रदीप की बाइक बरामद की है, जबकि चांदनी के पास से प्रदीप का मोबाइल फोन मिला।दोनों की मुलाकात एक रॉन्ग कॉल के जरिए हुई थी, जो बाद में सोशल मीडिया चैटिंग तक पहुंची और फिर अवैध रिश्ते में बदल गई। जुलाई में अपने घर हुई शादी में चांदनी ने बच्चा लाल को बुलाया और पति से परिचय कराया कि वह उसकी सहेली का देवर है। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने।
लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में पुलिस ने युवक प्रदीप गौतम की हत्या का खुलासा कर उसकी पत्नी चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया है। खुलासा करतीं पुलिस। pic.twitter.com/Pw64z1pCVO
— shishir patel (@shishir16958231) October 28, 2025
आठ साल पहले प्रदीप और चांदनी की हुई थी शादी
एडीसीपी अमोल मुरकुट के मुताबिक, चांदनी अपनी ननद की शादी के बाद बच्चा लाल के साथ कुछ दिनों के लिए दिल्ली भी रही थी। आठ साल पहले प्रदीप और चांदनी की शादी हुई थी। इस घटना के बाद जहां एक तरफ पति की मौत हुई है, वहीं मां के जेल जाने से प्रदीप की दो बेटियां पूरी तरह अकेली रह गई हैं।
यह रहा पूरा घटना क्रम
थाना बीकेटी पुलिस को शनिवार की देर रात सूचना मिली कि मामपुर बाना गांव के पास आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए 100 सैय्या अस्पताल साढ़ामऊ ले जाया, जहां से उसे केजीएमयू रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान 27 वर्षीय प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मंगलू, निवासी मामपुर बाना, थाना बीकेटी के रूप में हुई। प्रदीप लखनऊ पुलिस लाइन में बायो प्लांट में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनके शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले हैं।
लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में पुलिस लाइन में संविदा कर्मी प्रदीप कुमार गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी देते डीसीपी उत्तरी। pic.twitter.com/bDIKdjD4QB
— shishir patel (@shishir16958231) October 26, 2025
घटनास्थल से प्रदीप की बाइक नहीं मिली थी
घटना के बाद डीसीपी उत्तरी, फील्ड यूनिट और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल से प्रदीप की बाइक नहीं मिली, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।प्रदीप के साले हिमांशु के अनुसार, वह शाम करीब 5:30 बजे बाइक से गांव आए थे और कुछ देर बाद वापस लौट गए थे। रात करीब 9:30 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे उन्हें घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी।डीसीपी उत्तरी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। सर्विलांस सेल मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रहा है, जबकि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
मौके पर मिले थे दो गिलास और शराब का पाउच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप को किसी परिचित ने शराब पीने के लिए बुलाया था। मौके से दो गिलास और शराब के पाउच मिलने से इस बात की पुष्टि होती है कि हत्या से पहले वहां पार्टी चल रही थी। आशंका है कि इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और गोली चला दी गई।पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार
यह भी पढ़ें: सीतापुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी लुटेरा गोली लगने के बाद दबोचा गया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us