/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/furrukhabad-2025-10-04-18-38-53.jpg)
कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, जांच करती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को अचानक हुए भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे करीब 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।
विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी
विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकानों की दीवारें हिल गईं। कोचिंग सेंटर की इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। बाहर की पक्की दीवारें और स्लैब करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरीं, जबकि लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। धमाके की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ छात्रों के शरीर के अंग मौके पर ही बिखरे मिले।
यूपी के फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी के पास स्थित कोचिंग सेंटर में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में 2 छात्रों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से इमारत ध्वस्त हो गई और आसपास के मकान भी हिल गए। pic.twitter.com/vjF0ajLKSl
— shishir patel (@shishir16958231) October 4, 2025
स्कूटी और साइकिल भी हवा में उछलकर 50 मीटर दूर जा गिरीं
हादसे में छात्रों की खड़ी मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल भी हवा में उछलकर 50 मीटर दूर जा गिरीं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ व कादरी गेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान, राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में हुए भीषण विस्फोट की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।सीएम ने घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने और बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें; Crime News: चंदौली से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50,000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार