/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/eow-2025-09-09-17-55-44.jpg)
ट्रक मालिक ज्ञानेंद्र सिंह गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ईओडब्ल्यू उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2006 से फरार चल रहे ट्रांसपोर्ट मालिक ज्ञानेन्द्र सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर सरकारी गेहूं बीज की ढुलाई के नाम पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने और फर्जी कागजात तैयार कर सरकार को लगभग 8.5 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
बिहार व पश्चिम बंगाल को गेहूं बीज भेजा जाना था
ईओडब्ल्यू के अनुसार, वर्ष 2006 में भारतीय राज्य फार्म निगम लिमिटेड, नई दिल्ली के आदेश पर केन्द्रीय राज्य फार्म गिरजापुरी (जनपद बहराइच) से बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए गेहूं बीज भेजा जाना था। इस काम का ठेका लखीमपुर खीरी निवासी ट्रांसपोर्टर ज्ञानेन्द्र सिंह को दिया गया था। आरोप है कि उसने अपने चालक और मुनीम को तीन ट्रक में कुल 2000 पैकेट गेहूं बीज लोड कराकर गंतव्य तक भेजने के बजाय उन्हें अपने ट्रांसपोर्ट गोदाम, लखीमपुर खीरी बुला लिया।
इस तरह से सरकार को लगाया चूना
इसके बाद अभियुक्त ने बिहार और बंगाल के लिए फर्जी गाड़ियों के नंबर और दस्तावेज तैयार किए, उन पर फर्जी प्राप्ति अंकित कर कागजात फार्म प्रबंधन को भेज दिए। साथ ही 50 प्रतिशत एडवांस किराया भी ले लिया। इस तरह तीन ट्रकों का बीज और एडवांस राशि का गबन कर सरकार को नुकसान पहुंचाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से चल रहा था फरार
मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई थी। विवेचना में अभियुक्त पर गंभीर आरोप साबित हुए। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी थे। आखिरकार ईओडब्ल्यू टीम ने उसे रानीगंज, जनपद खीरी से आज गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी करीब 19 साल पुराने मामले में एक बड़ी उपलब्धि है और आगे अभियुक्त से गहन पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Sports News : नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी