Advertisment

Sports News : नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

सब जूनियर टीम चैंपियनशिप फाइनल में तमिलनाडु ने मेजबान यूपी को 4-3 से हराया। इस मैच में यूपी ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।

author-image
Deepak Yadav
नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप

नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तमिलनाडु ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए दोनों ही वर्गों की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के अंतिम दिन सब जूनियर टीम चैंपियनशिप फाइनल में तमिलनाडु ने मेजबान यूपी को 4-3 से हराया। इस मैच में यूपी ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। सीनियर टीम चैंपियनशिप के फाइनल में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से शिकस्त दी।

यूपी को दो रजत, आठ कांस्य

व्यक्तिगत मुकाबलों में भी तमिलनाडु के खिलाड़ियों की धमक दिखाई दी। वहीं उत्तर प्रदेश  ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो रजत व आठ कांस्य पदक जीते। मेजबान के लिए सीनियर महिला युगल में प्रिशा व श्रुति और सब जूनियर बालिका एकल में श्रेया यादव ने रजत पदक जीते।

रघुराज-वेदांत की जोड़ी चमकी

यूपी के लिए कांस्य पदक सीनियर पुरुष एकल में आदित्य राज, सीनियर महिला एकल में अनुष्का, सीनियर पुरुष युगल में रघुराज व वेदांत, सीनियर मिश्रित युगल में आदर्श व रिद्धि, सब जूनियर बालक एकल में श्रेयांश जायसवाल, सब जूनियर बालक युगल में कार्तिक व अणर्व, सब जूनियर बालिका युगल में आयुषी सिंह व अरुणिता और सब जूनियर मिश्रित युगल में शुभम व सुकैना ने अपने नाम किए।

खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि डा.तेजराज सिंह (महासचिव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

व्यक्तिगत स्पर्धाओं का परिणाम

सीनियर वर्ग-

Advertisment

पुरुष एकल : स्वर्ण- जी. थिरगुनन (तमिलनाडु), रजत- डी. रामकुमार (तमिलनाडु), कांस्य- आदित्य राज (यूपी)

महिला एकल : स्वर्ण- एस. युवाश्री (तमिलनाडु), रजत- श्री वेदा (तमिलनाडु), कांस्य- अनुष्का (यूपी)

पुरुष युगल : स्वर्ण- टी. आकाश व चेरन (तमिलनाडु), रजत- प्रवीण व नरेश (तेलंगाना), कांस्य- रघुराज व वेदांत (यूपी)

Advertisment

महिला युगल : स्वर्ण- एन. श्रावंती व जया प्रिया (तमिलनाडु), रजत- प्रिशा व श्रुति (यूपी), कांस्य- भवानी व रिशिता (तेलंगाना)

मिश्रित युगल : स्वर्ण- पी. चंद्रू व शुभाश्री (तमिलनाडु), रजत- के. वरुण राज व सात्विका (तेलंगाना), कांस्य- आदर्श व रिद्धि (यूपी)

सब जूनियर वर्ग-

बालक एकल :स्वर्ण – जी. सिद्धार्थ (तमिलनाडु), रजत – के. रूतनिरन (तमिलनाडु), कांस्य – श्रेयांश जायसवाल (यूपी)

Advertisment

बालिका एकल : स्वर्ण- हेंसी (तमिलनाडु), रजत- श्रेया यादव (यूपी), कांस्य- हसिनी (तमिलनाडु)

बालक युगल : स्वर्ण- लथीश व निरंजीथ सेल्वा (तमिलनाडु), रजत- दीक्षित व विश्वनाथ (तेलंगाना), कांस्य- कार्तिक व अणर्व (यूपी)

बालिका युगल :स्वर्ण- शहजमनी फातिमा व हसिनी (तमिलनाडु), रजत – ध्रुवी व रूथिका शिरोया (गुजरात), कांस्य -आयुषी सिंह व अरुणिता (यूपी) 

मिश्रित युगल : स्वर्ण- शक्ति व चित्रा (तमिलनाडु), रजत- अनिल कुमार व वर्षिनी (तेलंगाना), कांस्य- शुभम व सुकैना (यूपी)

यह भी पढ़ें- जमीन देने वाले किसानों को मिले नौकरी : चिकित्सा संस्थानों पर भड़कीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दी ये नसीहत

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी का उम्दा प्रदर्शन : सब जूनियर के फाइनल में इंट्री, सीनियर टीम को कांस्य पदक

 Sports News | National Ring Tennis Championship

Sports News
Advertisment
Advertisment