/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/mathura-2025-09-20-13-09-46.jpg)
वीडियो वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जब एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लिए, केवल पैंट पहने दिखाई दे रहा था। युवक का यह बयान स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया।
वीडियो में सीएम और उनके बॉडीगार्ड्स पर हमला करने की खुली धमकी दी
वीडियो क्लिप में युवक ने कहा कि उसने मुख्यमंत्री के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर उसने सीएम और उनके बॉडीगार्ड्स पर हमला करने की खुली धमकी दी। उसने पिस्टल की मैगजीन दिखाते हुए दावा किया कि उसमें नौ गोलियां हैं और वह 'नौ की नौ सीधे उतार' देगा। युवक ने यह भी कहा कि वह 25 सितंबर से पहले यह कदम उठा सकता है।
युवक ने पुलिस को देखकर छत पर भागते हुए तीन हवाई फायर भी किए
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। युवक की लोकेशन ट्रेस कर मथुरा जिले के मांट तहसील, नगला हरदयाल गांव में उसे खोजा गया। युवक ने पुलिस को देखकर छत पर भागते हुए तीन हवाई फायर भी किए और धमकी जारी रखी। लगभग एक घंटे की कवायद के बाद पुलिस ने उसे पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
मथुरा के नगला हरदयाल गांव का एक युवक सीएम योगी को गोली मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस ने उसे पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक ने शिकायत न सुनने का आरोप लगाया और सीएम के बॉडीगार्ड्स पर हमला करने की धमकी दी। pic.twitter.com/GrsPQoVWtn
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 20, 2025
युवक की मानसिक स्थिति और पड़ताल
पुलिस ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अक्सर अपनी परेशानियों के बारे में जोर-जोर से बोलता था। फिलहाल प्राथमिक जांच चल रही है और युवक की मानसिक स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर काउंसलिंग और विशेषज्ञ टीम की मदद ली जाएगी।
इस घटना के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई
इस घटना के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नगला हरदयाल और आसपास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक का यह व्यवहार उनके लिए आश्चर्यजनक और डरावना रहा। सोशल मीडिया पर भी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
पुलिस आरोपों और किसी संभावित षड्यंत्र के पहलू की जांच कर रही
पुलिस अब वीडियो की सत्यता, युवक की पृष्ठभूमि, उसके आरोपों और किसी संभावित षड्यंत्र के पहलू की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल व्यक्ति की मानसिक स्थिति तक सीमित नहीं लगता और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: काकोरी में छुट्टा सांड़ ने बुजुर्ग किसान पर किया हमला, हालत नाजुक
यह भी पढ़ें: Lucknow News : नवनीत राय द्वार के पुनर्निर्माण को लेकर डायवर्जन व्यवस्था लागू