/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/K2aZgfw0IQDkYG15eqn3.jpeg)
छात्रवृत्ति रोकने पर भड़कीं मायावती Photograph: (Social Media)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (mayawati) ने राज्य में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के अभाव में विद्यार्थियों की शिक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इससे उनका भविष्य अधर में है। बीएसपी चीफ ने मुख्यमंत्री से जल्द हस्तक्षेप कर छात्रवृत्ति समस्या का समाधान करने की मांग की है।
हजारों दलित विद्यार्थियों का भविष्य अधर में
मायावती ने रविवार को एक्स पर लिखा कि अलीगढ़ में स्थित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कॉलेजों के हजारों एससी-एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं किया गया है। इस कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में भारी बेचैनी व आक्रोश है।
बार-बार पत्राचार के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा भी इस सम्बंध में बार-बार पत्राचार के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग स्तर पर असंवेदनशीलता व लापरवाही बरतने का परिणाम है कि लगभग 3,500 दलित छात्र-छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है। चूंकि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से ही अलीगढ़ में यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है, इसके सुचारु संचालन में भी सही रूचि लेकर खासकर हजारों दलित छात्र-छात्राओं की इस गंभीर समस्या का समाधान वे तत्काल जरूर निकालेंगे, ऐसी उम्मीद।
यह भी पढ़ें :UP News: राष्ट्रपति मुर्मु की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी
यह भी पढ़ें :निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज
यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश