Advertisment

सरकार-विपक्ष छोड़ें राजनीतिक स्वार्थ : Mayawati बोलीं-UP विधानसभा मानसून सत्र में खास मुद्दों पर हो चर्चा

मायावती ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला नहीं हो, बल्कि इसको सही से प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना जरूरी है,

author-image
Deepak Yadav
 मायावती

मायावतीPhotograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। सपा के सदस्यों ने स्कूलों के विलय समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इसी के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए योगी सरकार से कुछ खास मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की। मायावती ने कहा कि मानसून सत्र केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित न रहे, देशहित के खास मुद्दों पर भी चर्चा हो।

सरकार और विपक्ष को त्यागरा होगा राजनीतिक स्वार्थ

मायावती ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला नहीं हो, बल्कि इसको सही से प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना जरूरी है, जिसके लिए सरकार एवं विपक्ष दोनों को अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष व कटूता आदि को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा, संसद का जो अभी मानसून सत्र चल रहा है उसके भी पूरी तरह शान्तिपूर्ण तरीके से नहीं चलने से वह जन अपेक्षा के अनुसार सही से कार्य नहीं कर पा रहा है। इस कारण जनता व देश के ज्वलन्त मुद्दों पर पूरी गंभीरता से चर्चा नहीं हो पाने से लोगों में चिन्ता स्वाभाविक है। 

भारतीय व्यापार पर अमेरिकी टैरिफ का खतरा

बसपा प्रमुख ने आगे लिखा, वैसे भी भारतीय व्यापार पर भारी अमेरिकी टैरिफ के कारण देश की अर्थव्यवस्था व विकास पर जो बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है, उसकी चर्चा व्यापक रूप से हर जगह गर्म है, जिस पर ख़ास तौर से संसद में सही से चिन्तन-मनन करने की जरूरत है, क्योंकि यह देश के 'अच्छे दिन' से जुड़ा देशहित का खास मुद्दा है तथा जिसे हल्के में लेकर देश के भविष्य को दाव पर नहीं लगाया जा सकता है। सरकार व विपक्ष दोनों इस पर उचित व समुचित ध्यान दें। साथ ही, चाहे वोटर व वोटर सूची तथा उसके रिवीज़न एवं ईवीएम आदि से सम्बंधित देश, जनहित एवं लोकतंत्र से जुड़े मामलों में जो किस्म-किस्म की बातें देश में चल रही हैं उन संदेहों को अवश्य ही यथाशीघ्र दूर किया जाए तो यह बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर CM Yogi का करार जवाब : बोले- सपा कार्यकाल में शोषण और गुंडा टैक्स नहीं भूले व्यापारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी विधानमंडल में कार्यवाही से पहले विपक्ष का हंगामा, सपा विधायक पोस्टर लेकर कर रहे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- विधायकों ने सीखा AI का हुनर, यूपी विधानसभा में लगी पाठशाला

यह भी पढ़ें- बीकेटी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

Mayawati | UP Politics | BSP Chief Mayawati 

BSP Chief Mayawati bsp UP Politics Mayawati
Advertisment
Advertisment