/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/police-2025-08-22-20-53-29.jpg)
हुक्का बार संचालक गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना महानगर क्षेत्र में चल रहे एक अवैध हुक्का बार का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से चार हुक्का, पाँच पाइप और दो पाइप रॉड बरामद किए गए।
संचालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया
जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त 2025 को थाना महानगर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-बी 332, तीसरी मंजिल पर "कांसैप्ट हेड क्वाटर" नाम से अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो वहां मौजूद संचालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोहिल के रूप में हुई
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोहिल पुत्र मोहर्रम, निवासी बकैनिया, थाना सदर कोतवाली, जनपद लखीमपुर खीरी (उम्र करीब 21 वर्ष) के रूप में हुई। उसके खिलाफ थाना महानगर में मु.अ.सं. 219/25 धारा 4/25 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Good News: ईओडब्ल्यू की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित हुए अधिकारी
यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपी गिरफ्तार