/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/protest-against-electricity-privatisation-2025-08-22-19-28-28.jpeg)
निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण मामले में ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन के हस्तक्षेप का विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कड़ा विरोध किया है। समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की कि एसोसिएशन की ओर से निजीकरण को लेकर की जा रही कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगाई जाय। वहीं, संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार 268वें भी जारी रहा।
एसोसिएशन की निजी घरानों से मिलीभगत
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नवंबर 2024 में गठित ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन बिजली निगमों के निजीकरण की पैरवी कर निजी घरानों का हित साधने की कोशिश कर रहा है। इसके महासचिव पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल और पूर्व निदेशक आलोक कुमार हैं। विद्युत वितरण निगम के मौजूदा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक व निजी घरानों के सीईओ भी इसमें शामिल हैं।
गोयल पर गोपनीयता उल्लंघन का आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व निदेशक पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को निजीकरण की प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। वहीं, आशीष गोयल का निजी घरानों के साथ मिलकर संगठन बनाना सरकारी गोपनीयता का उल्लंघन और सीधे तौर पर हितों के टकराव का मामला भी है। ऐसे में गोयल एसोसिएशन से तत्काल अलग हो जाएं या फिर पावर कारपोरेशन का अध्यक्ष पद छोड़ दें।
निजी घराने के सीईओ संगठन में कोषाध्यक्ष
संगठन के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन देश के सभी विद्युत वितरण निगमों से करोड़ों रुपये का चंदा लिया है। इसके कोषाध्यक्ष पद पर एक बड़े निजी घराने के सीईओ को रखा गया है। यह भी बात सामने आ रही है कि पावर कारपोरेशन ने एसोसिएशन को करोड़ों रुपये चंदा दिया है। उन्होंने इस मामले की जांच कराते हुए संगठन का ऑडिट कैग से कराने की मांग की है।
बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी
दुबे ने बातया कि निजीकरण के विरोध में आज बिजली कर्मियों ने वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, हरदुआगंज, जवाहरपुर, परीक्षा, पनकी, ओबरा, पिपरी और अनपरा में बिजली विरोध प्रदर्शन किया।
Electricity Privatisation | VKSSSUP
यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट