Advertisment

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, बरसात से पहले बसों की छतों, खिड़कियों की मरम्मत अवश्य करा ली जाए

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि वर्षा ऋतु के आने से पहले ही समस्त बसों का सर्वे कराकर सुनिश्चित कर लिया जाए कि बसों की छतों से पानी न टपके और खिड़कियां टूटी हुई न हों।

author-image
Anupam Singh
अहीीरर

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि वर्षा ऋतु के आने से पहले ही समस्त बसों का सर्वे कराकर सुनिश्चित कर लिया जाए कि बसों की छतों से पानी न टपके और खिड़कियां टूटी हुई न हों। उन्होंने सभी निगम बसों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। कहा कि यदि बस की चादर खराब है अथवा जॉइंट ढीले हैं तो उसकी तत्काल मरम्मत करा ली जाए, जिससे यात्रियों को बरसात के समय अपनी यात्रा के दौरान परेशानी न हो। बस की छत टपकने से उन्हें भीगने पर मजबूर न होना पड़े।

शिकायत मिलने पर जवाबदेही होगी तय

परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की छवि के लिए यह बेहद आवश्यक है कि परिवहन निगम की बसों को पूरी तरह से फिट होने के पश्चात ही सड़कों पर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए की बसों में सभी विंडो ग्लास लगे हों, वाइपर-रबर इत्यादि प्रॉपर ढंग से कार्यरत हों। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो जवाबदेही तय करते हुए संबंधित के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- बिजली निजीकरण के खिलाफ आर-पार की तैयारी, टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो दिन बाद खुले अस्तपालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, OPD खुलने से पहले काउंटरों पर लगी कतारें

Advertisment

यह भी पढ़ें- 20 साल की मेहनत रंग लाई : केंद्रीय बागवानी संस्थान ने आम की दो नई किस्में की ईजाद, जानें खासियत

यह भी पढ़ें UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

local news lucknow latest lucknow news in hindi lucknow latest news lucknowcity Lucknow
Advertisment
Advertisment