Advertisment

मंत्री जी नहीं संभल रही बिजली व्यवस्था तो दो इस्तीफा, राजधानी में बिजली कटौती से जनता कर रही त्राहि-त्राहि

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण  गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती से त्राह-त्राहि मची हुई है। जनता हलकान है और ऊर्जा मंत्री कह रहे हैं। बिजली का कोई संकट नहीं है।

author-image
Anupam Singh
हिइदी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण  गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती से त्राह-त्राहि मची हुई है। जनता हलकान है और ऊर्जा मंत्री कह रहे हैं। बिजली का कोई संकट नहीं है। अगर एक दिन के बिजली कटौती पर नजर डाले बीती आज की रात में कई पॉवर स्टेशनों से लोगों को लो वोल्टेज और अघोषित कटौती का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने यहां तक कहा कि मंत्री जी अगर ऊर्जा विभाग नहीं संभल रहा है तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिये। 

Advertisment

अमराई गॉंव पॉवर स्टेशन से पूरी रात बिजली की अघोषित कटौती की गई। अगर बिजली दो-चार मिनट के लिए आई भी तो लो वोल्टेज के साथ। स्थिति यह रही लोगों के पंखे तक धीरे-धीरे घूम रहे थे। रात डेढ़ बजे बिजली गई। इसके बाद सुबह नौ बजे ही बिजली बहाल हुई। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। लोग आफिस के लिए देरी से निकले। यहां पर लोगों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री जी इस्तीफा दे दीजिए।

फैजुल्लागंज और शृंगार नगर में रात को उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया और आलमनगर न्यू उपकेंद्र का घेराव किया। शहर के करीब 150 मोहल्ले और कॉलोनियों में रातभर बिजली नहीं आई। इससे छह लाख से अधिक लोग परेशान हैं। 

आलमनगर न्यू उपकेंद्र में रात करीब 12:33 बजे फेज का जंपर जल गया। इससे बिजली सप्लाई रुक गई और कई घंटे तक लोग परेशान रहे। स्थानीय लोग नाराज हो गए और उपकेंद्र का घेराव किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी। विभाग ने बताया कि लोड को शिफ्ट किया गया था, लेकिन इंद्रलोक उपकेंद्र का लोड भी उस लाइन पर था। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। रात 01:50 बजे बिजली फिर से चालू हो गई।

Advertisment

फैजुल्लागंज चतुर्थ में बिजली की समस्या लगातार चार से पांच दिनों से बनी हुई है। यहाँ के लोग हर दिन 10 से 12 घंटे ही बिजली पा रहे हैं। रात को घंटों बिजली कटौती से सोना भी मुश्किल हो गया है। 

शृंगार नगर उप केंद्र में रात को बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं। घंटों तक बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। बुधवार को व्यापार मंडल के नेता विजय सनमुख और मो. हसीब ने एसडीओ नरेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 25 दिनों से बिजली की आपूर्ति बंद है, जिससे व्यापार और आम लोग परेशान हैं। 

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों का धरना 16वें दिन भी जारी : पोस्टकार्ड के जरिए CM Yogi से लगाई गुहार, बोले-'भीख नहीं सम्मान चाहिए

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पैर पसार रहा Corona, 24 घंटे में 8 नए मामले, चपेट में KGMU डॉक्टर और MBBS छात्र

यह भी पढ़ें- अखिलेश बोले, वाह योगी जी-कागज पर ही निकाल दिया एक्स-रे!

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknow latest news lucknowcity local news lucknow
Advertisment
Advertisment