Advertisment

मंत्री Jaiveer Singh ने की विकास कार्यों की समीक्षा, बोले-योजनाओं को धरातल पर उतारने में तेजी लाएं अफसर

जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात शुरू होने से पहले सभी जारी विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो। ताकि आमजन को बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

author-image
Abhishek Mishra
Minister Jaiveer Singh reviewed development works

यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को पर्यटन निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्य समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में पर्यटन विकास की रूपरेखा तथा आगामी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से बातें हुई। उक्त मीटिंग में मंत्री ने पर्यटन योजना, प्रचार के अंतर्गत सोशल मीडिया के कार्य और संस्कृति विभाग के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। 

Advertisment

विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात शुरू होने से पहले सभी जारी विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो। उन्होंने कहा, कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आमजन को बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  

सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने पर जोर

Advertisment

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थलों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करें। जयवीर सिंह ने राज्य के पर्यटन विकास की संभावनाओं और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं को धरातल पर उतारने में तेजी लाएं। राज्य को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाएं।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार की रणनीति

विभागीय बैठक में प्रदेश के प्रमुख और अल्पज्ञात पर्यटन स्थलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार के संदर्भ में भी विमर्श हुआ। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से राज्य के गंतव्यों का प्रचार करने के लिए नई सोच और रणनीतियों को अपनाया जाना चाहिए, जिससे हमारे राज्य का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृहद प्रचार हो सके।    

Advertisment

बौद्ध स्थलों के विकास को प्राथमिकता

पर्यटन मंत्री ने बैठक में राज्य के बौद्ध स्थलों, कार्यों और धरोहरों के प्रचार-प्रसार को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बौद्ध स्थलों के विकास और प्रचार से न केवल राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिल रही है।’

पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विकास कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन को सशक्त आधार मिले और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें : Crime News: कानून के इकबाल पर सवाल, यूपी में अपराधियों का खूनी तांडव, पुलिस के दावों की खुली पोल

यह भी पढ़ें : UP News : लखनऊ में COVID-19 का पहला केस मिला

यह भी पढ़ें : UP News: सरकार ने 676 कोविड कार्मिकों के समायोजन को दो हरी झंडी

Advertisment
Advertisment