Advertisment

Crime News: कानून के इकबाल पर सवाल, यूपी में अपराधियों का खूनी तांडव, पुलिस के दावों की खुली पोल

यूपी में कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से अधिक हत्याएं हुईं, जिनमें एक पुलिसकर्मी की मौत भी शामिल है।पुलिस अपराध नियंत्रण के दावे कर रहा है, मगर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में पुलिस और सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावों के बीच बीते 24 घंटे अपराध के लिहाज़ से खून से सने और डरावने साबित हुए। सूबे में हत्या की एक-दो नहीं, बल्कि एक दर्जन से अधिक वारदातें सामने आईं, जिनमें पुलिसकर्मी से लेकर पिता-पुत्र, दलित छात्र और महिला तक मारे गए। अपराधियों ने न केवल आम जनता को निशाना बनाया, बल्कि अब वे वर्दीधारियों को भी खुलेआम चुनौती देने लगे हैं।

गाजियाबाद में पुलिस पर हमला, सिपाही शहीद

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में पुलिस एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश कादिर को पकड़ने पहुंची थी। लेकिन बदमाश और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में सिपाही सौरभ को सिर में गोली लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना एक बार फिर विकास दुबे कांड की याद दिला गई, जब कानपुर में कुख्यात अपराधी ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन कारोबारी घायल

राजधानी लखनऊ भी अपराध की आग में झुलसी। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में भरी भीड़ के बीच बदमाशों ने जमीन कारोबारी मुरसलीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुरसलीन की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में ज़िंदगी से जूझ रहा है। इस घटना में देखने को मिला कि दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया गया। इनके अंदर कहीं भी पुलिस का खौफ नहीं दिखा।

जौनपुर: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

जाफराबाद क्षेत्र के महमदपुर कांध गांव में बदमाशों ने एक पिता और उसके दो बेटों को रात में सोते समय किसी भारी वस्तु से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। तीनों की लाशें सुबह घर में खून से लथपथ मिलीं। इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का यही कहना है कि बदमाशों में अब पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। 

अन्य जिलों में अपराध की बाढ़

Advertisment

-आगरा: फतेहपुर सीकरी के झालरा क्षेत्र में पूर्व सभासद की पत्नी अशरफ का शव संदिग्ध हालात में बावड़ी में मिला।

-मथुरा: रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

-बाराबंकी: 26 वर्षीय युवक शैलेंद्र मौर्य की बम से हत्या।

-फिरोजाबाद: ज़मीन विवाद में पिता-पुत्र की फावड़े से काटकर हत्या।

-सहारनपुर: कॉलेज के बाहर दलित छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।

-हमीरपुर: किशोर की गला दबाकर हत्या, पारिवारिक अवैध संबंध का संदेह।

-काकोरी (लखनऊ): जेसीबी चालक की हत्या, तालाब खुदाई के दौरान संदिग्ध मौत।

-कौशांबी: बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, शव से बदबू आने पर मामला खुला।

-झांसी: युवक का सिर कुचलकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद।

Advertisment

-मुजफ्फरनगर: घरेलू विवाद में दिल्ली पुलिस का सिपाही बना कातिल, बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या।

खुलेआम अपराधी पुलिस को दे रहे चुनौती 

यूपी पुलिस और सरकार भले ही अपराध नियंत्रण को लेकर आत्मविश्वास से भरे दावे कर रहे हों, लेकिन 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा हत्याएं, पुलिस टीम पर फायरिंग, और शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैले खून के धब्बे इस इकबाल पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं। क्या अब वाकई अपराधियों को कानून का डर नहीं रह गया? क्या 'जीरो टॉलरेंस' केवल पोस्टर और बयान तक सीमित रह गया है। एक बात तो साफ है खाकी की धमक पर अपराधियों की गोली भारी पड़ती दिख रही है। इन दिनों हो रही घटनाओं से कुछ ऐसी ही तस्वीर बयां करती है। 

Crime News : बड़ा मंगल पर खोया मोबाइल मिला तो खुशियों का नहीं रहा ठिकाना

Advertisment

Lucknow News: क्रिकेट का क्रेज या फिर लूट?, IPL मैच के दिन आसमान छूते टिकट के दाम, कालाबाजारी की गूंज

अब लखनऊ जंक्शन नहीं गोमतीनगर तक ही चलेगी Intercity Express, बदला ट्रेन का रूट

Police Crime news
Advertisment
Advertisment