Advertisment

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महेंद्र राजभर उर्फ कटप्पा पर करवाया हमला !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें "कटप्पा" का नाम दिया था, यह कहकर कि वह बाहुबली मुख्तार अंसारी का सफाया करेंगे। अब महेंद्र राजभर सपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं ।

author-image
Anupam Singh
सध्
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महेंद्र राजभर, जो सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेता हैं, जौनपुर के जफराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान विवाद में फंस गए। इस कार्यक्रम में उनके साथी बृजेश राजभर ने उन्हें माला पहनाई और फिर लाइव थप्पड़ मारा। इस घटना से माहौल गरम हो गया। महेंद्र राजभर ने आरोप लगाया कि यह हमला उनके ऊपर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने करवाया है। महेंद्र राजभर पहले ओमप्रकाश राजभर के करीबी थे, लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया। उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और अब यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। 

महेंद्र राजभर ने जौनपुर के जलालपुर थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर हमला करने का आरोप लगाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र राजभर ने भाजपा के सिंबल से मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, मगर करीब 6000 वोट से हार गए। 

पीएम मोदी ने दिया था कटप्पा नाम

उस समय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें "कटप्पा" का नाम दिया था, यह कहकर कि वह बाहुबली मुख्तार अंसारी का सफाया करेंगे। अब महेंद्र राजभर सपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं और अपने नए राजनीतिक कदमों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Crime News: फर्जी हस्ताक्षर कर सिपाहियों का तबादला करने वाला बाबू चार्जशीटेड, कार्रवाई की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें :मिस गोरखपुर 'मॉडल चाय वाली' और महिला सिपाही में हाथापाई, दुकान बंद कराने पहुंची थी पुलिस

यह भी पढ़ें :Crime News:युवा अधिवक्ता की अचानक मौत, तहसील परिसर में चलते-चलते गिरे और हो गया निधन

local news lucknow lucknowcity lucknow latest news latest lucknow news in hindi Lucknow
Advertisment
Advertisment