/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/mohanlalganj-minor-girl-kidnapping-2025-09-04-08-33-57.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया जब एक किसान की नाबालिग बेटी अचानक स्कूल जाते वक्त लापता हो गई। छात्रा की छोटी बहन ने घर आकर बताया कि रास्ते में एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर ले गया है। सूचना मिलते ही परिजनों ने तलाश शुरू की और खबर मिली कि लड़की को एक गोदाम में छिपाकर रखा गया है।पीड़िता के पिता अपने भतीजे के साथ जब मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
आरोप है कि विरोध करने पर पिता और भतीजे को डंडों व बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया, जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को बचाया।पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया और तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मामले में दूसरे समुदाय से जुड़े पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी