Advertisment

Crime News : बेटे की मौत की खबर पाते ही मां हो गई बेसुध, पूरा मोहल्ला शोक में डूबा

लखनऊ के गुडंबा सेक्टर-जी में सड़क हादसे में साइबर कैफे संचालक अतुल कुमार जैन (42) की मौत हो गई। उनके लौटने की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गईं और पिता फूट-फूटकर रो पड़े। मोहल्ले के लोग अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

author-image
Shishir Patel
Cyber Cafe Owner Death

अतुल का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा के सेक्टर-जी में हुए सड़क हादसे में साइबर कैफे संचालक अतुल कुमार जैन (42) की मौत की खबर पूरे परिवार के लिए झटका साबित हुई। रविवार की सुबह छह बजे घर से निकले अतुल के बारे में उनकी मां कमला देवी बार-बार बेटे की खोज करती रहीं। परिवार के लोग उन्हें इस हृदय विदारक घटना की जानकारी देने से डर रहे थे।

मां-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मोहल्ले वालों की भीड़ घर के बाहर जमा होने लगी। शाम करीब चार बजे अतुल का शव घर पहुंचा। बड़े बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां कमला देवी बेसुध हो गईं और दहाड़े मारकर गिर पड़ीं। पिता वीरेंद्र कुमार जैन भी बेटे का शव देखते ही फूट-फूटकर रो पड़े। छोटे भाई और दो बड़ी बहनों ने किसी तरह माता-पिता को संभाला। इसके बाद अतुल का अंतिम संस्कार किया गया।वीरेंद्र कुमार जैन चाहते थे कि बेटे की आंख दान की जाए, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सिर और आंख के पास गंभीर चोटें थीं। अतः आंख दान संभव नहीं हो सका।

अतुल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने को उमड़ा पूरा मोहल्ला 

अतुल अपने मिलनसार स्वभाव और समाजसेवी रवैये के लिए जाने जाते थे। मोहल्ले के निवासी मार्कंडेय बताते हैं कि अतुल पर्यावरण प्रेमी थे और कॉलोनी में कई पेड़ लगवाए थे। हादसे की खबर सुनते ही मोहल्ले के लोग सकते में आ गए। उनकी अंतिम यात्रा में पूरा मोहल्ला उमड़ पड़ा और सभी ने अतुल के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।अतुल की अचानक हुई मौत ने परिवार और मोहल्ले में गहरा शोक फैलाया है। उनके साथ बिताए गए पल और उनकी सामाजिक योगदान की यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।

चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रहे थे अतुल कुमार 

गुडंबा सेक्टर-जी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइबर कैफे संचालक अतुल कुमार जैन (42) की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अतुल स्कूटी से लौट रहे थे कि बाइक सवार दो बदमाश उनकी तीन तोले की सोने की चेन लूटकर भागने लगे। शोर मचाते हुए अतुल ने उनका पीछा किया।भीड़ और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने खुद को फंसता देख अतुल की स्कूटी में लात मार दी। स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डाले से टकराई। हादसे में सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची गुडंबा पुलिस ने अतुल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

पूरे मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित 

घटना के समय अतुल ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने उनके भाई की तहरीर पर सड़क हादसे का मामला दर्ज किया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। चश्मदीद और एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह के मुताबिक वायरल सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार अतुल सीधे डाले से टकराते दिख रहे हैं, लेकिन चेन लूट की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली। पोस्टमार्टम में सिर पर चोट के कारण मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस चेन का पता लगा रही है और घटना की सभी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मिशन शक्ति 5 का किया शुभारंभ, कहा-पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही अपना रास्ता

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला अपराध से लेकर मुख्यालय तक, लखनऊ पुलिस में हुए महत्वपूर्ण तबादले, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: बार में विवाद के बाद फायरिंग, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार अभियुक्तों को दबोचा

Lucknow news
Advertisment
Advertisment