/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/forensic-science-2025-08-29-16-06-30.jpg)
डीजीपी राजीव कृष्णा की मौजूदगी में यूपी फॉरेंसिक लैब और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी का एमओयू
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory), उत्तर प्रदेश और सेंचुरियन विश्वविद्यालय, ओडिशा के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता प्रशासनिक, शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ संस्थागत साझेदारी को और मजबूत करेगा।
शोधार्थियों के लिए सह-मार्गदर्शन जैसे कई महत्वपूर्ण सहयोग स्थापित होंगे
समारोह में पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्णा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा ने बताया कि इस एमओयू के तहत संयुक्त शोध, शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम, शोध सामग्री व पुस्तकालय संसाधनों का साझा उपयोग, वैज्ञानिक उपकरणों और प्रयोगशालाओं का आपसी लाभ तथा शोधार्थियों के लिए सह-मार्गदर्शन जैसे कई महत्वपूर्ण सहयोग स्थापित होंगे।
प्रदेश की फॉरेंसिक प्रणाली को नई मजबूती प्रदान करेगा : डीजीपी
उन्होंने कहा कि यह समझौता छात्रों को फॉरेंसिक साइंस के तेजी से बढ़ते क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा। वहीं, डीजीपी राजीव कृष्णा ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह कदम ज्ञान-विनिमय, नवाचार और वैज्ञानिक क्षमता-वृद्धि की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश की फॉरेंसिक प्रणाली को नई मजबूती प्रदान करेगा।
उत्तर प्रदेश में कई फॉरेंसिक पहलों की शुरुआत हुई
हाल ही में उत्तर प्रदेश में कई फॉरेंसिक पहलों की शुरुआत हुई है। गंभीर अपराधों में अब फॉरेंसिक विशेषज्ञ का घटनास्थल पर पहुँचना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी महीने 75 मोबाइल फॉरेंसिक वैन मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गईं, जिनमें डीएनए सैंपलिंग, फिंगरप्रिंट एनालिसिस और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।कार्यक्रम में सेंचुरियन विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट प्रो. मुक्तिकान्त मिश्र, वाइस चांसलर डॉ. सुप्रिया पटनायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:Crime News : खेलते-खेलते नदी में उतरे तीन मासूम, दो की डूबने से मौत, एक को बचाया गया
यह भी पढ़ें: Crime News: बख्शी का तालाब में किशोरी से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, दो फरार