/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/children-drowning-2025-08-29-14-37-12.jpg)
मासूम की मौत पर मचा कोहराम ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ग्राम लोधपुरवा मजरा सलेमपुर में तीन मासूम बच्चे नदी किनारे खेलते-खेलते अचानक लूनी नदी में उतर गए। पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने की वजह से तीनों डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनते ही तुरंत बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई।
शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़
घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान गौरव (4 वर्ष), पुत्र साजन और हिमानी (4 वर्ष), पुत्री अंकित के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई-बहन थे। जबकि विराट (4 वर्ष), पुत्र गुड्डू को ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। उसकी हालत फिलहाल ठीक है।ग्रामीणों के अनुसार, सुबह तीनों बच्चे घर से खेलते-खेलते करीब 500 मीटर दूर स्थित लूनी नदी किनारे पहुंच गए थे। नदी में उतरकर नहाने की कोशिश करते समय वे गहरे पानी में चले गए। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे और तत्काल बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक गौरव और हिमानी की सांसें थम चुकी थीं।
हर कोई इस घटना से गमगीन
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रारंभिक रूप से बच्चों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने समझाकर परिवार को तैयार किया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में किसी परिजन की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।गांव में मासूमों की मौत से मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस घटना से गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को नदी किनारे जाने से रोकना मुश्किल होता है।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं