Advertisment

Crime News : खेलते-खेलते नदी में उतरे तीन मासूम, दो की डूबने से मौत, एक को बचाया गया

लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तीन मासूम नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने एक बच्चे को सकुशल बचा लिया, लेकिन चचेरे भाई-बहन गौरव और हिमानी (दोनों 4 वर्ष) की मौत हो गई। परिजन पहले पोस्टमॉर्टम से इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने पर राजी हुए।

author-image
Shishir Patel
children drowning

मासूम की मौत पर मचा कोहराम ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ग्राम लोधपुरवा मजरा सलेमपुर में तीन मासूम बच्चे नदी किनारे खेलते-खेलते अचानक लूनी नदी में उतर गए। पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने की वजह से तीनों डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनते ही तुरंत बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई।

शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर दौड़ 

घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान गौरव (4 वर्ष), पुत्र साजन और हिमानी (4 वर्ष), पुत्री अंकित के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई-बहन थे। जबकि विराट (4 वर्ष), पुत्र गुड्डू को ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। उसकी हालत फिलहाल ठीक है।ग्रामीणों के अनुसार, सुबह तीनों बच्चे घर से खेलते-खेलते करीब 500 मीटर दूर स्थित लूनी नदी किनारे पहुंच गए थे। नदी में उतरकर नहाने की कोशिश करते समय वे गहरे पानी में चले गए। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे और तत्काल बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक गौरव और हिमानी की सांसें थम चुकी थीं।

हर कोई इस घटना से गमगीन

हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रारंभिक रूप से बच्चों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने समझाकर परिवार को तैयार किया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में किसी परिजन की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।गांव में मासूमों की मौत से मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस घटना से गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को नदी किनारे जाने से रोकना मुश्किल होता है।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Advertisment

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow news
Advertisment
Advertisment