Advertisment

लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार,विदेश से भारत लाया जा रहा था 24 करोड़ का गांजा

लखनऊ एयरपोर्ट पर डीआरआई ने बैंकॉक से आए दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से 23.935 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 24 करोड़ रुपये है। बरामदगी एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर दोनों को जेल भेजा गया।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Airport

एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की। बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से करीब 23.935 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है।

वे बैंकॉक से नशा लाकर भारत में बेचने की योजना बना रहे थे

जानकारी के अनुसार, डीआरआई को खुफिया इनपुट मिला था कि बैंकॉक से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX 105) से कुछ यात्री भारत में नशे की खेप लेकर आ सकते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सघन जांच शुरू की। तलाशी के दौरान दोनों यात्रियों के बैग से ड्रग्स बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे बैंकॉक से नशा लाकर भारत में बेचने की योजना बना रहे थे।डीआरआई अधिकारियों ने बरामद खेप को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

दस जून को भी दो यात्रियों से बरामद किया था गांजा 

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।गौरतलब है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इस तरह की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 10 जून को भी डीआरआई ने बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से 15.46 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया था।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow news
Advertisment
Advertisment