/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/lucknow-airport-2025-08-29-10-34-34.jpg)
एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की। बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से करीब 23.935 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है।
वे बैंकॉक से नशा लाकर भारत में बेचने की योजना बना रहे थे
जानकारी के अनुसार, डीआरआई को खुफिया इनपुट मिला था कि बैंकॉक से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX 105) से कुछ यात्री भारत में नशे की खेप लेकर आ सकते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सघन जांच शुरू की। तलाशी के दौरान दोनों यात्रियों के बैग से ड्रग्स बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे बैंकॉक से नशा लाकर भारत में बेचने की योजना बना रहे थे।डीआरआई अधिकारियों ने बरामद खेप को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
दस जून को भी दो यात्रियों से बरामद किया था गांजा
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।गौरतलब है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इस तरह की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 10 जून को भी डीआरआई ने बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से 15.46 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया था।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं