/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/HLwUHYFb2Qko9hvRReSS.jpg)
सांसद इमरान मसूद Photograph: (सांसद इमरान मसूद )
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी दो साल का समय हो लेकिन सभी पार्टियां अपने स्तर से संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। पहले से ही समाजवादी पार्टी पर हमलवार रहने वाले कांग्रेसी सांसद इमरान मसूद ने एक और बयान देकर दोनों पार्टियों के बीच दरार बढ़ा दी है।
लखनऊ पहुंचे इमरान मसूद ने दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में रहकर साथ चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की बयानबाजियों से बढ़ी तल्खियां अब इमरान मसूद के बयानों से बची कुची कसर को पूरा कर रही है। गुरुवार को लखनऊ पहुंचे सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोलकर दोनों पार्टियों की रार को हवा दे दी है।
सपा से बढ़ती कांग्रेस की दूरियां
लखनऊ में इमरान मसूद ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है। सपा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि कब तक हम बैसाखियों का सहारा लेंगे। अपने दम पर हमें चुनाव लड़ना है और किसी बैसाखि के बिना हमें चुनाव लड़ने की कोशिश करना चाहिए। इमरान मसूद ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि इस वक्त देश में सबसे बड़ा मुद्दा वक्फ का खड़ा हुआ है और लोग DNA में उलझे हुए है।
जलभराव से निपटने की तैयारी तेज, मंडलायुक्त ने किया नगर क्षेत्र का निरीक्षण
लखनऊ में जमीयत उलमा ए हिंद की बड़ी बैठक, मदरसों के जिम्मेदारों को कमियां दूर करने के निर्देश
सरकारी जमीन पर कब्जा पड़ा भारी, हाई कोर्ट ने Milkipur से सपा के पूर्व विधायक को लगाई कड़ी फटकार