/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/priya-saroj-2025-07-21-15-23-07.jpg)
धान की रोपाई करतीं सांसद प्रिया सरोज ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई के बाद सुर्खियों में आईं मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपनी सादगी और जमीन से जुड़ाव को लेकर सोशल मीडिया पर छा गईं। वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के एक गांव में उन्होंने महिलाओं के साथ पानी से भरे खेत में धान की रोपाई की, जिसका वीडियो सोमवार सुबह से ही वायरल हो रहा है।
सांसद ने वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर किया शेयर
सांसद प्रिया ने खुद धान के रोपाई का वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि सांसद अपने गांव में महिलाओं को परम्परागत से धान की रोपाई करते देख खुद भी उनके बीच पहुंच गई। सांसद प्रिया का यह अंदाज समर्थकों को खूब भा रहा है।बताते चले कि जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई धूमधाम से हुई है।
इसी साल क्रिकेटर रिंकू सिंह से प्रिया की होनी वाली थी शादी
दोनों की शादी इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होनी थी । घरेलू क्रिकेटर में रिंकू सिंह की व्यस्तता के चलते शादी की तारीख टालनी पड़ी है। कहा जा रहा है कि अब आईपीएल 2026 के बाद शादी की तारीख तय की जाएगी। सांसद प्रिया के सगाई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद अभिनेत्री जया बच्चन भी शामिल हुई थी। सांसद प्रिया ने हाल में ही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में है।