Advertisment

शामली में मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर फैसल ढेर, एक लाख का था इनाम, 17 से अधिक केस दर्ज थे

शामली में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर फैसल को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम और 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने हथियार और बाइक बरामद की, जबकि दूसरा बदमाश फरार है।

author-image
Shishir Patel
encounter

शामली में एक लाख का इनामी बदमाश फैसल ढेर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच रातभर चली मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। शामली पुलिस और एसओजी ने मिलकर पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी और पश्चिमी यूपी के संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर फैसल को ढेर कर दिया। फैसल पर लूट, हत्या और रंगदारी जैसे 17 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे और उसके खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बाइक सवार को लूटने के बाद से एसओजी ने शुरू की इनकी तलाश 

घटना बीती रात हुई, जब कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी जीतराम मेरठ-करनाल हाइवे से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनका बाइक, तीन हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने इशारा किया तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग 

पुलिस ने ऊन-चौसाना मार्ग पर गांव भोगी माजरा के निकट चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की फायरिंग में एसओजी पुलिस का सिपाही दीपक भी जख्मी हुआ, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

कुख्यात संजीव जीवा एवं मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शूटर था

पुलिस ने मृतक की पहचान फैसल निवासी खालापार, मुजफ्फरनगर के रूप में की। वह मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला था और कुख्यात संजीव जीवा राय एवं मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय शूटर था। फैसल पर शामली के मंगलौरा में हत्या और महिलाओं से कुंडल लूट जैसे मामलों में भी वांछनीय था।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से दो बाइक, दो 32 बोर की पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News:अमेरिका में बैठे एनआरआई को सीसीटीवी से दिखी चोरी, ऑनलाइन शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Crime Story: मोबाइल का दानव निगल रहा मासूमियत, बना रहा अपने ही अपनों का दुश्मन, जानिये कैसे

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment