Advertisment

खुले में गोबर फेंकने पर नगर निगम ने हटाईं अवैध डेयरियां, दर्जनों पशु किए गए जब्त

लखनऊ नगर निगम इन दिनों अवैध डेयरियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान छेड़े है। बुधवार को जोन 6 में टीम ने खुले में गोबर फेंकने वाली डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई की।

author-image
Mohd. Arslan
नगर निगम की टीम कार्रवाई करते hue

नगर निगम की टीम कार्रवाई करते हुए Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में जोन 6, थाना पारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध डेयरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में पुलिस बल और नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से पारा क्षेत्र के भपतामऊ, बुड्ढेश्वर विहार एवं देवपुर में डेयरियों पर छापेमारी की गई।

खुले में गोबर डालने से फैल रही बीमारियां

कार्रवाई के दौरान मौके से 12 भैंस, 3 गाय, 2 पड़िया एवं 2 पड़वा बरामद किए गए। सभी पशुओं को ऐशबाग स्थित कांजी हाउस में निरुद्ध कराया गया है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इन पशुओं को नियम अनुसार जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा। बताते चले कि इन क्षेत्रों से नगर निगम को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ डेरी संचालक गोबर को खुले खाली प्लॉटों में फेंक रहे हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी। गोबर का उचित प्रबंधन न होने के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा था। नालियों में गोबर भर जाने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा था और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था।

शहरी क्षेत्र में भैंस पालन है प्रतिबंधित

नगर निगम ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्रों में डेरी संचालन की अनुमति नहीं दी जाती है। केवल अधिकतम दो गायों को लाइसेंस लेकर पालने की अनुमति दी जाती है। नगर निगम अधिनियम 1959 के अनुसार भैंस को अपदूषण कारक पशु की श्रेणी में रखा गया है, लिहाजा शहरी क्षेत्रों में भैंस पालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस विशेष अभियान में पशु कल्याण विभाग के प्रभारी अभिनव,  शिवेक, रामकुमार, नदीम, फुरकान और मनोज सहित पुलिस और प्रवर्तन विभाग की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और नियमों का पालन करें। अवैध पशुपालन या खुले में गंदगी फैलाने की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें माध्यमिक शिक्षा विभाग से नाराज़ 2323 शिक्षक, जाने क्यूं

यह भी पढ़ें नगर निगम और जलकल कर्मचारी संघ ने की बैठक, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Advertisment

यह भी पढ़ें देशभर के दिव्यांग युवाओं के लिए UP बनेगा शिक्षा का केंद्र, CM Yogi बोले-प्रदेश के हर मंडल मुख्यालयों पर हों पुनर्वास केंद्र

यह भी पढ़ें परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की Road accident में दर्दनाक मौत

Advertisment
Advertisment