Advertisment

Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों हिमालय प्रजापति, सौरभ और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Murder Case

युवक की हत्या करने वाले गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के थाना सआदतगंज क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद हुआ है।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने लाल पैथलेब के पास से दबोचा 

थाना सआदतगंज निवासी आरिफ जमीर ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि हिमालय प्रजापति, सोनू और सौरभ ने उनके पुत्र अली अब्बास की हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना सआदतगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। तकनीकी व मैन्युअल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई। लगातार दबिश के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह 11:45 बजे तीनों आरोपियों को कोठारी बन्धु पार्क रोड पर लाल पैथलेब के पास से गिरफ्तार कर लिया।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या 

गिरफ्तार आरोपियों का नाम हिमालय प्रजापति पुत्र स्व. कैलाश प्रजापति, निवासी 368/80 लकड़मंडी थाना सआदतगंज, उम्र 27 वर्ष, सौरभ पुत्र हूबलाल, निवासी लकड़मंडी बसंत कारखाना के बगल में थाना सआदतगंज, उम्र 24 वर्ष, सोनू कुमार पुत्र मैकूलाल, निवासी 369/262 बीबीगंज थाना सआदतगंज, उम्र 32 वर्ष है। पुलिस की प्रारम्भिक विवेचना में सामने आया कि युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था।पूछताछ करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News: 50 हजार का इनामी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राजधानी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : रिहाई पर शायराना अंदाज में बोले आजम, पत्‍ता-पत्‍ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है...

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment