/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/ghazipur-2025-08-24-18-39-57.jpg)
गाजीपुर थानाक्षेत्र में मां बेटे का मिला शव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र में स्थित रवीन्द्र पल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाले 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती और उनकी 90 वर्षीय मां बेला चक्रवर्ती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मां-बेटे का शव कमरे में पड़ा मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को दी सूचना
पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम तक जब मां-बेटा घर से बाहर नहीं निकले। तब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई। दोनों शव बेड पर पड़े मिले।
कमरे के अंदर मिली कई खाली बोतलें
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अधिक शराब सेवन उनकी मौत की वजह हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने घर में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की संभावना से इनकार किया है।
कमरे से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन कराई। कमरे से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
इलाके में दहशत और चर्चाओं का दौर
मां-बेटे की मौत की खबर से इलाके में भारी दहशत फैल गई। स्थानीय लोग इसे किसी अनहोनी से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके। मां और बेटे की मौत के बाद अब उनके परिवार में कोई नहीं बचा है।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत अधिक शराब पीने से हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: Crime News: हुसैनगंज में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान , पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप