/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/police-2025-09-16-20-14-24.jpg)
दो शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना नगराम पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
ग्राम अब्बास नगर निवासी देवीदीन ने थाने में दी तहरीर
मामला 15 सितंबर का है, जब ग्राम अब्बास नगर निवासी देवीदीन ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
चोरी की गई तीन ठप्पे की माला, एक ठप्पे की माला व अन्य सामान बरामद
थानाध्यक्ष नगराम के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 16 सितंबर को शिवनन्दन इंटर कॉलेज के पास से संजय उर्फ बबलू और सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की गई तीन ठप्पे की माला, एक ठप्पे की माला, झुमकी, करधनी, पायल, बिछुआ, अंगूठी और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय उर्फ बबलू का है आपराधिक इतिहास
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने अब्बास नगर से ही यह सामान चोरी किया था और 1000 रुपये नगद पहले ही खर्च कर चुके हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय उर्फ बबलू का आपराधिक इतिहास भी है, जबकि सतीश कुमार का यह पहला अनावरणित अपराध है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें : Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us