/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/disabled-youth-2025-09-21-14-58-30.jpg)
दिव्यांग के साथ खड़े पुलिसकर्मी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए थाना नाका पुलिस ने एक दिव्यांग युवक को उसके परिवार से मिलाकर मिसाल पेश की। घटना शनिवार की है जब 29 वर्षीय मोहम्मद सैफ, निवासी जनपद आजमगढ़, परिवारिक नाराजगी के चलते घर छोड़कर लखनऊ के चारबाग पहुंच गया था। युवक के अचानक घर छोड़ने से परिजनों में बेचैनी और चिंता बढ़ गई। परेशान परिजनों ने नाका पुलिस से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई।
बेटे को सुरक्षित पाकर परिवार वालों ने पुलिस का जताया आभार
सूचना मिलते ही SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। टीम ने तकनीकी माध्यमों से लोकेशन ट्रेस की और युवक को सकुशल ढूंढ निकाला। चारबाग क्षेत्र से युवक को बरामद करने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।परिवार ने बेटे को सुरक्षित वापस पाकर राहत की सांस ली और नाका पुलिस का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय रहते सक्रियता दिखाई, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। SHO श्रीकांत राय व उनकी टीम के इस सराहनीय कार्य की स्थानीय स्तर पर भी चर्चा रही।