/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/nawada-kidnapping-2025-08-23-22-26-42.jpg)
5 आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बिहार के नवादा जनपद से 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस जघन्य घटना में शामिल पांचों आरोपियों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम फतहा से 14 वर्षीय सूरज का अपहरण कर लिया गया
20 अगस्त को नवादा (बिहार) पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम फतहा से 14 वर्षीय सूरज का अपहरण कर लिया गया है और अपहृत के मोबाइल से ही उसके पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। मोबाइल की लोकेशन लगातार बदल रही थी और कभी लखनऊ, हरदोई, बरेली से लेकर दिल्ली तक ट्रैक हो रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने एसटीएफ उत्तर प्रदेश से सहयोग मांगा।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
एसटीएफ की टीम ने अभिसूचना एकत्र करते हुए 22 अगस्त को आरोपियों की लोकेशन फरीदाबाद में पाई। 23 अगस्त को धीरज नगर, थाना पल्ला, फरीदाबाद से संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसका उपयोग फिरौती मांगने के लिए किया गया था।
आरोपियों का नाम-पता
सूरज कुमार पुत्र अजय सिंह, निवासी ग्राम खनवा, थाना नरहट, नवादा (बिहार)
शिवम कुमार पुत्र अनिल सिंह, निवासी ग्राम खनवा, थाना नरहट, नवादा (बिहार)
कन्हैया कुमार पुत्र स्व. पिंटू सिंह, निवासी ग्राम खनवा, थाना नरहट, नवादा (बिहार)
सुमन कुमार पुत्र रणजीत सिंह, निवासी ग्राम खनवा, थाना नरहट, नवादा (बिहार)
्रशिवम कुमार पुत्र मंटू सिंह, निवासी ग्राम खनवा, थाना नरहट, नवादा (बिहार)
धोखाधड़ी करने वाले के आधार कार्ड पर नाम "सुंदरम कुमार" दर्ज था
गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी सूरज कुमार (पुत्र अजय सिंह) ने बताया कि करीब चार माह पहले उसने OLX पर iPhone खरीदने का विज्ञापन देखा। उसमें आधार कार्ड और QR कोड के जरिए उससे 1.15 लाख रुपये ठगे गए। यह धोखाधड़ी करने वाले के आधार कार्ड पर नाम "सुंदरम कुमार" दर्ज था। आरोपी सूरज और उसके दोस्तों ने इसे अपनी रिश्तेदारी से जोड़कर गलतफहमी में सुंदरम (14 वर्ष) को दोषी मान लिया और बदला लेने की योजना बनाई। 19 अगस्त को आरोपियों ने सुंदरम को वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन बुलाया और ऑटो से बागी बगडिहा गांव के पास बालू खदान ले गए। वहां गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को बालू में दबा दिया। हत्या के बाद उसी के मोबाइल से उसके पिता को कॉल कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई, जबकि हत्या पहले ही कर दी गई थी।
नेपाल भागने की फिराक में थे
पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी फरीदाबाद भाग गए थे और वहां से नेपाल भागने की फिराक में थे। लेकिन संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपी धर लिए गए।इनके खिलाफ थाना वारिस अलीगंज, नवादा (बिहार) में दर्ज केस (मु.अ.सं.-5136021250430/25, धारा-140(1) BNSS) में विधिक कार्यवाही की जा रही है। बिहार पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कुलपति व उनकी पत्नी की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका था कुख्यात शंकर कन्नौजिया
यह भी पढ़ें: Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप