Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : NCC कैडेट शिवम भारतीय सेना में हुए कमीशन, ऑल इंडिया हासिल की 25वीं रैंक

लखनऊ विश्वविद्यालय के 64 यूपी बटालियन एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम पांडेय ने इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA), देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया है।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
Shivam Pandey of Lucknow University commissioned in Indian Army

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवम पांडेय भारतीय सेना में हुए कमीशन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के 64 यूपी बटालियन एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर (SUO) शिवम पांडेय ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर विश्वविद्यालय और समस्त एनसीसी परिवार को गौरवान्वित किया है। शिवम को इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA), देहरादून से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिष्ठित डोगरा रेजिमेंट में कमीशन मिला है। शिवम पांडेय ने 156वां कोर्स (बैच 2019–2022) के तहत एसएसबी सेंटर साउथ, बैंगलोर से चयनित होकर यह सफलता अर्जित की। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 25वीं रैंक (AIR-25) हासिल की, जो कि उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।

एनसीसी से मिली प्रेरणा और सैन्य अनुशासन

बीएससी (2022) के छात्र रहे सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम पांडेय ने बताया कि एनसीसी ने न केवल आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाया, बल्कि सेना की कार्यप्रणाली को समझने की ठोस नींव भी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी में सीखी गई ड्रिल, अनुशासन और सैन्य शिष्टाचार ने IMA में खुद को अनुकूलित करने में बहुत मदद की। शिवम ने यह भी साझा किया कि एनसीसी के दौरान प्राप्त बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ने उन्हें सैन्य रणनीतियों को जल्दी समझने में सहायक सिद्ध किया।

कुलपति और एनसीसी अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

इस उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कर्नल कमांडेंट आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से शिवम पांडेय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पीपीएस चौहान तथा एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव ने भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर शिवम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिवम पांडेय की यह सफलता न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय बल्कि समस्त एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें :...मर गई मां की ममता : दूसरे पति के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्‍चे की जान ले ली महिला ने!

Advertisment

यह भी पढ़ें :Politics : अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें :Crime News: फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment