/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/rHahF6Gddre2bI5J2Xen.jpg)
लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर नई डायवर्जन की व्यवस्था आज से लागू ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर यातायात को व्यवस्थित रखने हेतु भारी व बड़े वाहनों के लिए नई डायवर्जन व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है। यह बदलाव विशेष रूप से किसान पथ से आने-जाने वाले भारी वाहनों पर लागू होगा। यातायात विभाग ने सभी सम्बंधित विभागों, वाहन चालकों एवं नागरिकों से इस व्यवस्था का पालन करने की अपील की है
इस प्रकार से रहेगा डायवर्जन
-सुल्तानपुर से अयोध्या, गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन किसान पथ, मर्सडीज कट से नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात देवा रोड-किसान पथ अण्डरपास से मुड़कर (यू-टर्न) गोयल हाईट्स रैम्प से उतरकर अयोध्या, गोरखपुर मार्ग पर जा सकेंगे।
-किसानपथ सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन किसानपथ मर्सडीज कट से नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात देवा रोड किसानपथ अण्डरपास से मुड़कर (यू-टर्न) गोयल हाईट्स रैम्प से उतरकर गोयल हाईट्स कट से यू-टर्न कर लखनऊ की तरफ जायेंगे।
यह भी पढ़ें :Crime News: फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :Politics : अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना
यह भी पढ़ें :Good News: योगी सरकार का महिला सुरक्षा का वादा, देश के लिए बना रोड मॉडल