/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/343-2025-06-26-15-20-28.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सात दिन का नवजात बच्चा वार्ड से चोरी हो गया। घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब पुलिस जांच में यह सामने आया कि अस्पताल परिसर में लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब थे। यह वही मेडिकल कॉलेज है, जहाँ कुछ दिन पहले बिजली गुल होने की वजह से मरीजों को हाथ से पंखा झलते देखा गया था। तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था।
नवजात बच्चा महिला वार्ड से चोरी
जानकारी के अनुसार, हरियावा थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव निवासी शिवाकांत दीक्षित की पत्नी निधि दीक्षित को 19 जून को प्रसव पीड़ा के कारण हरदोई मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पुत्र जन्म के बाद उन्हें अस्पताल में ही रखा गया था। बुधवार तड़के करीब तीन बजे परिवार की नींद खुलने पर पाया गया कि नवजात बच्चा गायब है।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरे निकले खराब
पुलिस द्वारा जांच के दौरान सबसे बड़ी लापरवाही उस वक्त सामने आई जब यह पाया गया कि अस्पताल परिसर के ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। इससे न तो फुटेज उपलब्ध हो सकी, न ही आरोपी महिला की पहचान हो सकी। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और कई जांच टीमें गठित की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री का गृह जनपद, विपक्ष हमलावर
यह मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का गृह जनपद है। ऐसे में विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है। सपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर सरकार को घेरा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही बिजली कटौती के मुद्दे पर ट्वीट कर चुके हैं। अब बच्चे की चोरी के मामले को लेकर विपक्ष ने प्रदेश में शून्य सहनशीलता नीति को दिखावा करार दिया है।
परिजनों का आरोप
पीड़ित पिता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि ऑपरेशन के कारण उनकी पत्नी को अस्पताल में रोका गया था। कल रात परिवार के सभी सदस्य महिला वार्ड में ही मौजूद थे मगर रात करीब दो बजे के बाद किसी की भी आंख खुली तो देखा कि बच्चा गायब है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय
यह भी पढ़ें :Power Cut : चार्ज कर लीजिए मोबाइल, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें :UP News: भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है : प्रमोद तिवारी