Advertisment

नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने जोन तीन का किया निरीक्षण

लखनऊ की नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने गुरुवार को फील्ड पर निकलकर साफ सफाई का जायज़ा लिया। जोन तीन के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

author-image
Mohd. Arslan
औचक निरीक्षण पर निकली अपर नगर आयुक्त

औचक निरीक्षण पर निकली अपर नगर आयुक्त Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने गुरुवार को जोन तीन के स्वास्थ्य विभाग और अभियंत्रण विभाग का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जोन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था, अभियंत्रण कार्य और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कई स्थानों पर मौके पर ही कार्रवाई की।

कूड़ा संग्रहण और सफाई व्यवस्था पर कड़े निर्देश

निरीक्षण की शुरुआत भामा शाह पार्क विवेकानन्दपुरी से हुई, जहाँ कर्मचारियों को सफाई कार्य करते और नजदीकी अपार्टमेंट में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण करते पाया गया। अपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सूखे कूड़े की मात्रा को बढ़ाकर कम से कम चार बोरी किया जाए और नियमित रूप से कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित किया जाए।

एच पार्क और फिरोज गांधी पार्क में सफाई व्यवस्था की समीक्षा

इसी के साथ अपर नगर आयुक्त द्वारा एच पार्क का निरीक्षण किया गया, जहाँ पीसीटीएस (पब्लिक कलेक्शन ट्रांसफर स्टेशन) स्वच्छ और क्रियाशील पाया गया। हालांकि, सामने की नाली में मिट्टी भरी होने के कारण उन्होंने सफाई नायक बृजेश को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। फिरोज गांधी पार्क, अलीगंज में निरीक्षण के दौरान नालियों में घास उगी पाई गई, जिससे साफ पता चला कि वहां सफाई नहीं की गई है। इस पर अपर नगर आयुक्त ने मौके पर ही एसएफआई को घास हटाने और सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं ईदगाह तातारपुर कूड़े अड्डे पर कूड़े का उठान 2 हाईवा और 1 जेसीबी से कराया जा रहा था।

कूड़े के अड्डों और सड़क किनारे गंदगी पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान गोयल तिराहे से सीएमएस स्कूल मार्ग पर दोनों तरफ कूड़े के ढेर लगे पाए गए और झाड़ू नहीं लगी पाई गई। इस पर उन्होंने सफाई एवं खाद निरीक्षक को तत्काल सफाई कराने के आदेश दिए। बटहा सबौली गाँव जाने वाले रास्ते पर भी झाड़ू नहीं लगी पाई गई, जिस पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने सफाई के आदेश दिए।

Advertisment

घनी कॉलोनियों और वार्डों में विशेष सफाई के आदेश

नम्रता सिंह ने अलीगंज वार्ड के फिरोज गांधी कॉलोनी, सेक्टर एच पार्क और लाला लाजपत राय वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहाँ नालियों में घास और गंदगी पाई गई। इस पर उन्होंने जोनल स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई निरीक्षक को चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर पुनः निरीक्षण किया जाएगा और गंदगी मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

अभियंत्रण विभाग को नालों की सफाई का आदेश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभियंत्रण विभाग द्वारा नाले की सफाई कार्य का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि यह काम सात दिन के भीतर पूरा किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सेट उत्थान पर भी मौके पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी

इस औचक निरीक्षण में अधिशासी अभियंता संजय पांडे, जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र गांधी, सफाई एवं खाद निरीक्षक और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक और तत्परता से काम करना होगा। उन्होंने सभी को आगाह किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Accident : स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में 4 बच्चों समेत 6 घायल, 5 ट्रॉमा सेंटर रेफर

आक्रोश : 27 लाख बिजली कर्मी आज देश भर में करेंगे विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, सुख-सुविधाओं से लैस

नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, तोड़े गए अवैध निर्माण

Advertisment
Advertisment