/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/manoj-kumar-bharti-arrested-2025-07-21-15-47-34.jpg)
मनोज कुमार भारती नई दिल्ली से गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पीलीभीत जनपद में दर्ज आधा दर्जन मुकदमों में वांछित और 50,000 का इनामी अभियुक्त मनोज कुमार भारती को एसटीएफ ने नई दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र स्थित त्वमेव होटल से गिरफ्तार किया। आरोपी कई लोगों से फर्जी वीजा और विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी कर फरार था।
मनोज से मुकेश बनकर दिल्ली में रहकर कर रहा था काम
एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की टीम को सूचना मिली थी कि मनोज कुमार दिल्ली में छिपा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे होटल से दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले सितारगंज (उत्तराखंड) के एक होटल में काम करता था, जहां फ्लाई हाई कंपनी के मालिक से मुलाकात हुई। फिर एक अन्य एजेंट सैय्यद अली के साथ मिलकर 'वनवर्ड ओवरसीज' नाम से पीलीभीत में फर्जी कार्यालय खोला और विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगे।मनोज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नाम बदलकर "मुकेश" के नाम से दिल्ली में काम शुरू कर दिया था। फिलहाल उसे थाना अमरिया में दर्ज मुकदमे में दाखिल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : सांसद प्रिया सरोज ने खेत में महिलाओं संग की धान रोपाई, वीडियो वायरल