/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/up-dgp-2025-09-16-09-25-04.jpg)
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अब यूपी मोर्चा संभालेगी। इसके लिए पावर कारपोरेशन में 868 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की जाएगी। इसमें 155 सीनियर सब इंस्पेक्टर (प्रोन्नत), 417 हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत) और 326 कांस्टेबल शामिल हैं। ये पुलिस कर्मी अब बिजली विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी करेंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा की तरफ से इनकी तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। इन पुलिस कर्मियों को प्रदेश के हर जिले में तैनाती दी जाएगी।
दो साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेज गए पुलिस कर्मी
डीपीपी की तरफ से जारी आदेश में इन पुलिस कर्मियों को दो साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल पूरा होने के बाद इन्हें मूल तैनाती स्थल पर रिपोर्ट करनी होगा। डीजीपी ने सम्बंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर इन्हें कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है। जिससे यह पावर कारपोरेशन को रिपोर्ट कर सकें।
यूपीपीसीएल को बिजली चोरी रोकने में मिलेगी मदद
पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, इन पुलिस कर्मियों को बिजली चोरी रोकने के लिए बनने वाले अलग थानों में तैनाती दी जाएगी। इस कदम से प्रदेश भर में बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि पावर कारपोरेशन की प्रवर्तन टीम जब बिजली चोरी के लिए अभियान चलाती है तो पुलिस ​ब​ल की कमी के चलते थानों से पुलिस लेनी पड़ती है। लेकिन अब विभाग की अपनी पुलिस होगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना
यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु और नेता?
up police | uppcl | Biljli Chori
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us