लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सपा की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजधानी में विभूतिखंड के बाद अब गाेमतीनगर थाने में साजिद रशीदी की खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें महिला विरोधी टिप्पणी करने और सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास का आरोप है।सपा के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्म्द इखलाक ने सोमवार को हजरतगंज थाने में पहुंचकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की शिकायती पत्र दिया। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि एक महिला सांसद पर इस तरह का अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर उनका संगठन हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक से मिलकर साजिद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगा।
सबसे पहले सपा नेता ने विभूतिखंड में दी तहरीर
यह प्राथमिकी समाजवादी पार्टी नेता प्रवेश यादव की ओर से दर्ज कराई गई है, जो चिनहट के निवासी हैं। उन्होंने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर बताया कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना साजिद ने विभिन्न टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों पर सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।तहरीर के अनुसार, मौलाना द्वारा दिए गए बयानों से न सिर्फ महिला विरोधी भावना फैलाई गई, बल्कि धार्मिक आधार पर भी समाज में तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की गई। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह था पूरा मामला
वायरल हो रहे एक वीडियो में मौलाना रशीदी ने कहा, डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, यानी नंगी होकर बैठी थीं। उन्होंने ये बातें एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान कही। यह मामला दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में हुई सपा की बैठक से जुड़ा था, जिसमें डिंपल यादव, अखिलेश यादव और इकरा हसन मौजूद थे। मौलाना रशीदी की ये अभद्र टिप्पणी उसी सभा की तस्वीरों को देखते हुए की गई थी।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: आरक्षी की पत्नी ने लगाया ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, वीडियो बनाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: UP News: अमित मालवीय का तंज, अखिलेश अपनी पत्नी के सम्मान के लिए नहीं लड़े, तो आपके लिए क्या लड़ेंगे?
डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी मामले में मौलाना साजिद पर अब हजरतगंज थाने में भी एफआईआर
सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ अब लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले विभूतिखंड थाने में सपा नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हजरतगंज थाने में साजिद के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सपा की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजधानी में विभूतिखंड के बाद अब गाेमतीनगर थाने में साजिद रशीदी की खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें महिला विरोधी टिप्पणी करने और सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास का आरोप है।सपा के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्म्द इखलाक ने सोमवार को हजरतगंज थाने में पहुंचकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की शिकायती पत्र दिया। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि एक महिला सांसद पर इस तरह का अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर उनका संगठन हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक से मिलकर साजिद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगा।
सबसे पहले सपा नेता ने विभूतिखंड में दी तहरीर
यह प्राथमिकी समाजवादी पार्टी नेता प्रवेश यादव की ओर से दर्ज कराई गई है, जो चिनहट के निवासी हैं। उन्होंने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर बताया कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना साजिद ने विभिन्न टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों पर सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।तहरीर के अनुसार, मौलाना द्वारा दिए गए बयानों से न सिर्फ महिला विरोधी भावना फैलाई गई, बल्कि धार्मिक आधार पर भी समाज में तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की गई। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह था पूरा मामला
वायरल हो रहे एक वीडियो में मौलाना रशीदी ने कहा, डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, यानी नंगी होकर बैठी थीं। उन्होंने ये बातें एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान कही। यह मामला दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में हुई सपा की बैठक से जुड़ा था, जिसमें डिंपल यादव, अखिलेश यादव और इकरा हसन मौजूद थे। मौलाना रशीदी की ये अभद्र टिप्पणी उसी सभा की तस्वीरों को देखते हुए की गई थी।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: आरक्षी की पत्नी ने लगाया ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, वीडियो बनाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: UP News: अमित मालवीय का तंज, अखिलेश अपनी पत्नी के सम्मान के लिए नहीं लड़े, तो आपके लिए क्या लड़ेंगे?