Advertisment

Crime News: स्टंटबाजी, तीन सवारी और मोडिफाइड साइलेन्सर वालों की खैर नहीं, गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने चेकिंग में 8 बाइकों को किया सीज

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन दिन तक चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत स्टंटबाजी, तीन सवारी और मोडिफाइड साइलेन्सर से चलने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 8 बाइकों को सीज किया है।

author-image
Shishir Patel
photo

थाने में खड़ी सीज की गई बाइकें।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी की सड़कों पर स्टंटबाजी, तीन सवारी और तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेन्सर से चलने वालों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक चले अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 8 बाइकों को सीज कर दिया है।

स्टंटबाजी को रोकने को लेकर पुलिस सख्त 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के निर्देश पर की गई। अभियान की निगरानी पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर द्वारा की गई, जबकि इसे प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। ताकि स्टंटबाजी पर पूरी तरह से लगाम लग सके। 

यह भी पढ़े: आरटीई : 10 हजार गरीब बच्चे स्कूलों की देहरी पर खड़े, निर्देशों और नीयत के बीच उलझे नन्हें सपने

सड़कों पर नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई 

चेकिंग के दौरान उन वाहनों को विशेष रूप से निशाने पर लिया गया जो सड़कों पर स्टंट कर रहे थे, तीन सवारी लेकर चल रहे थे या फिर तेज़ आवाज वाले मोडिफाइड साइलेन्सर से चल रहे थे। ऐसे शोहदों के खिलाफ धारा 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उनके वाहन सीज कर दिए गए।पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सड़कों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

सीज किए गए दोपहिया वाहनों की सूची

यूपी 31 बीएक्स 3408

यूपी 32 एचयू 9977

यूपी 42 एपी 5753

जीजे 27 एआर 3666

दो अपाचे बाइक्स बिना नंबर प्लेट

यूपी 32 जेसी 9657

यूपी 32 सीयू 5663

Advertisment

ये भी पढ़े : Road Accident: लखनऊ में सड़क हादसों ने ली तीन जानें, रिटायर्ड दरोगा और मां-बेटे की मौत

Advertisment
Advertisment