/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/I7jtLwn5dYzCY9KxfBeW.jpeg)
लोहिया के रेफरल अस्पताल में एनआरसी शुरू Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के शहीद पथ स्थित रामप्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल में मंगलवार को अत्याधुनिक पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र यूपी में गंभीर कुपोषण से निपटने और बाल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में अहम कदम है। केंद्र में इलाज के लिए अलग वार्ड, उपचारात्मक रसोई घर, परामर्श कक्ष और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र की सुविधा है।
एनआरसी कुपोषित बच्चों की देखभाल में कारगर
लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने कहा कि एनआरसी कुपोषित बच्चों की देखभाल और बेहतर इलाज में कारगर साबित होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र की निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र विशेष रूप से छह महीने से कम उम्र के के बच्चों के लिए लंबे समय से चली आ रही देखभाल की खामियों को दूर करेगा। यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगा। जहां शिशु कुपोषण प्रबंधन के लिए अनुसंधान और प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेषकर उन नवजात शिशुओं के लिए जो पारंपरिक उपचार पद्धतियों में उपेक्षित रह जाते हैं।
कुपोषित बच्चों के जीवन की बदलेगी दिशा
एनआरसी की प्रभारी डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव ने कहा कि यह केंद्र केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कुपोषित बच्चों के जीवन की दिशा बदलने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। जो साक्षर देखभाल, परिवार शिक्षण और अग्रिम पंक्ति के अनुसंधान के माध्यम से साकार होगा। डॉ. दीप्ति अग्रवाल ने एनआरसी की आवश्यकता पर बल दिया।
अनुसंधान और प्रशिक्षण की नई राह
यूनिसेफ के प्रोग्राम मैनेजर डॉ. अमित मेहरोत्रा, पारिवारिक कल्याण निदेशालय की महानिदेशक डॉ. सुषमा सिंह ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण उन्मूलन के लिए बहु क्षेत्रीय सहयोग की जरुरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनआरसी कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार के लिए एक अहम केन्द्र। साथ ही यह पोषण प्रबंधन के लिए अनुसंधान व प्रशिक्षण का एक अग्रणी मंच भी बनेगा।
यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी