Advertisment

AIDA को दिए सदस्यता शुल्क से विदेश घूम रहें अधिकारी, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

पावर कारपोरेशन और बिजली कंपनियों के सदस्यता शुल्क से ऑल इंडिया डिस्काम एसोसिएशन बिजली विभाग के अधिकारियों को विदेश यात्रा करा रहा है। उपभोक्ता परिषद ने इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

author-image
Deepak Yadav
aida

AIDA को दिए सदस्यता शुल्क से विदेश घूम रहें बिजली विभाग के अधिकारी Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी पावर कारपोरेशन और बिजली कंपनियों के सदस्यता शुल्क और चंदे से संचालित ऑल इंडिया डिस्काम एसोसिएशन (AIDA) को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संस्था चंदे की रकम से बिजली विभाग के अधिकारियों को विदेश यात्रा करा रही है। इस खुलासे के बाद अधिकारियों की संस्था से मिलीभगत उजागर हुई है।

उपभोक्ताओं की वसूली से अंतरराष्ट्रीय स्टडी टूर

पावर कारपोरेशन और बिजली कंपनियों ने ऑल इंडिया डिस्काम एसोसिएशन को 1.30 करोड़ रुपये सदस्यता शुल्क दिया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का आरोप है कि उपभोक्ताओं से होने वाली वसूली से पावर कारपोरेशन के अधिकारी गुपचुप तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्टडी टूर कर रहे हैं। एसोसिएशन के प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक संजय जैन, मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य अभियंता/ अपर सचिव द्वितीय पावर कारपोरेशन फिलीपीन्स की राजधानी मनीला का दौरा का चुके हैं।

सीबीआई जांच की मांग

अवधेश वर्मा ने कहा कि एक तरफ घाटे का हवाला देकर बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रह है। घाटे के नाम संविदा कार्मिकों की छंटनी चल रही है। वहीं राजस्व के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पर्दे के पीछे से निजीकरण की पैरवी कर रहा है। इसलिए पावर कारपोरेशन उस पर मेहरबान है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

 Electricity Privatisation | UPRVUP

यह भी पढ़ें- सितंबर में बढ़कर आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा इतना भार

Advertisment

यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment