/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/stf-2025-07-23-18-46-40.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने आज पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से निगरानी की। मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर, टॉवर-1 में स्थित सोशल मीडिया सेंटर से डीजीपी ने विभिन्न जनपदों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों और टेथर्ड ड्रोन की लाइव फीड के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक जिले की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अफवाहों व असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश
राज्य भर में शिवालयों, मंदिर परिसरों, कांवर यात्रा मार्गों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था को लेकर डीजीपी सतर्क दिखे। सोशल मीडिया पर भी अफवाहों व असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीम को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) नवीन अरोड़ा, पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) एलआर कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)