Advertisment

राष्ट्रीय खेल दिवस पर AKTU में खूब लगे चौके-छक्के, कुलपति ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ

शुरूआत वॉलीबाल के मुकाबले से हुई। जिसमें पहला मैच एकेटीयू प्रशासन एवं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की टीम के बीच हुआ। इस मैच को एकेटीयू प्रशासन की टीम ने सीधे सेटों में 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

author-image
Deepak Yadav
AKTU

खेल दिवस पर एकेटीयू में खूब लगे चौके—छक्के Photograph: (AKTU)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) शुक्रवार को बदला-बदला सा नजारा रहा। पढ़ाई, फाइलों और बैठकों में व्यस्त रहने वाले शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने खेल में अपना जौहर दिखाया। विश्वविद्यालय के दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती (खेल दिवस) के मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। 

वॉलीबाल में एकेटीयू प्रशासन ने मारी बाजी

शुरूआत वॉलीबाल के मुकाबले से हुई। जिसमें पहला मैच एकेटीयू प्रशासन एवं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की टीम के बीच हुआ। इस मैच को एकेटीयू प्रशासन की टीम ने सीधे सेटों में 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीच हुआ। इसमें एफओएपी ने 2-1 से अपना मैच जीत लिया। 

कैश ने लक्ष्य एक ओवर से पहले किया हासिल

क्रिकेट के दो मैच हुए। पहला सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज एवं फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के बीच हुआ। टॉस जीतकर कैश की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एफओएपी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैश की टीम ने सधी शुरूआत करते हुए डॉ. सिद्धार्थ के 29 रनों की बदौलत लक्ष्य को एक ओवर पहले ही प्राप्त कर लिया। 

एकेटीयू प्रशासन ने आईईटी को दी शिकस्त

दूसरा मुकाबला एकेटीयू प्रशासन एवं आईईटी के मध्य हुआ। इस मैच में एकेटीयू प्रशासन ने शानदार खेल दिखाते हुए आईईटी को पस्त कर दिया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि खेलों से न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि तनाव से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही टीम भावना का विकास होता है। जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी को अपनी दिनचर्या में खेल को शामिल करने की बात कही।

Advertisment

यह भी पढ़ें- AIDA को दिए सदस्यता शुल्क से विदेश घूम रहें अधिकारी, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने

यह भी पढ़ें- सितंबर में बढ़कर आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा इतना भार

AKTU
Advertisment
Advertisment