/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/pickup-collision-2025-09-23-13-35-43.jpg)
घायलों को अस्पताल में देखने पहुंचे परिजन ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मंगलवार सुबह बहराइच–बलरामपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं और साइकिल सवार किसान को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे ने स्थानीय लोगों और परिजनों में कोहराम मचा दिया।
सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे बात, पिकअप ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, दरगाह क्षेत्र के सुहापारा निवासी राजेश द्विवेदी (40) सुबह साइकिल से अपने खेत देखने जा रहे थे। इसी समय गौरा अशोका गांव की कांति देवी (39) और सुनीता (37) सुबह टहलने के लिए सड़क किनारे खड़ी थीं। सुहापारा चौराहे के पास दोनों महिलाएं बात कर रही थीं, तभी बलरामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग उन्हें उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
इस घटना से मृतकों के परिजनों में शोक और गुस्सा फैल गया।दरगाह थाने के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की गहन जांच जारी है।पुलिस ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसों की संभावना बढ़ रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा