/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/azamgarh-encounter-2025-08-23-09-13-43.jpg)
कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) वाराणसी इकाई को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूट और हत्या के मामलों में वांछित व एक लाख रुपये का इनामी अपराधी शंकर कनौजिया आजमगढ़ में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया। एसटीएफ को अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी
इस सूचना पर निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने उसकी घेराबंदी की। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान शंकर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि एसटीएफ के जवान बाल-बाल बच गए। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में शंकर कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये हथियार बरामद
घटनास्थल से एसटीएफ ने शंकर के कब्जे से एक 9mm कारबाइन, एक 9mm पिस्टल, एक खुखरी और भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए। बरामद हथियार इस बात का संकेत हैं कि गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
शंकर कनौजिया का आपराधिक इतिहास
वर्ष 2011 में इसने अपने गिरोह के साथ दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर शव का गला काटकर गायब कर दिया था।तभी से वह फरार चल रहा था और लगातार लूट व हत्या जैसी वारदातों में सक्रिय रहा।जुलाई 2024 में इसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उनकी लोडर गाड़ी लूट ली थी। वारदात के दौरान उसने शैलेंद्र की हत्या कर धड़ से सिर अलग कर दिया था। इसी घटना के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
लंबे समय से अपराध जगत को देता आ रहा चुनौती
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि शंकर के अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है। उसके गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। अग्रिम विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।इस मुठभेड़ में शंकर कनौजिया का मारा जाना प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार रहकर अपराध जगत को चुनौती देता आ रहा था।
यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News:अंसल कंपनी पर 11.60 लाख की ठगी का केस दर्ज
यह भी पढ़ें: UP News : Cyber Criminals पर पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी में योगी सरकार