/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/kandhla-police-2025-10-18-14-25-57.jpg)
शामली में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शनिवार सुबह यूपी के शामली में कांधला थाना क्षेत्र के भभीसा गांव के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी नफीस पुत्र मूदा मारा गया। नफीस पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, नकली करेंसी और जानलेवा हमले जैसे 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह कांधला थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था और तीन गंभीर मामलों में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
जानिये मुठभेड़ की पूरी कहानी
एसपी शामली एनपी सिंह के अनुसार, शनिवार सुबह कांधला पुलिस भभीसा चौकी क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर पलटवार किया, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान नफीस के रूप में हुई, जो कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल का रहने वाला था।
पुलिस टीम पर चला फायर, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची जान
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार बाल-बाल बचे। पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी, जिससे उनकी जान सुरक्षित रही।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक .32 बोर की पिस्टल, एक .315 बोर तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, तीन खोखे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शामली पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ चल रहे संगठित अभियान ऑपरेशन प्रहार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस मुठभेड़: छह घंटे में रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार![]() Crime News:उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में पुलिस ने रंगदारी मांगने और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत किया गया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा की गई। एक लाख की रंगदारी ने देनों न अभियुक्तों ने चला दी थी गोलीशुक्रवार 17 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम उपरहितन पुरवा के पास फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट राघवेन्द्र सिंह से दो बदमाशों ने रंगदारी (गुंडा टैक्स) की मांग न पूरी होने पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया।पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी चंदन तिवारी उर्फ धवल पुत्र धनपत तिवारी, निवासी रस्तोगी मोहल्ला, खरगूपुर बाजार, जनपद गोण्डा, औरआशू उपाध्याय उर्फ पिंकल पुत्र संतोष कुमार उपाध्याय, निवासी रोशन वाकर गंज, थाना महाराजगंज, जनपद अयोध्या (वर्तमान पता जानकीनगर, गोण्डा) पिछले कुछ समय से एक गिरोह बनाकर “गुंडा टैक्स” वसूल रहे थे।करीब एक माह पूर्व आरोपियों ने पीड़ित से 1 लाख की रंगदारी मांगी थी। न देने पर 17 अक्टूबर को उसे रास्ते में घेरकर गोली चला दी। सौभाग्यवश गोली लगने से पहले पीड़ित बच निकला और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य संकलित किए।
कड़ने की कोशिश पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दीघटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने एएसपी पूर्वी के पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित कीं, साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।साक्ष्यों और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस टीमों ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू की। देर रात ग्राम विमौर-बहराइच रोड से खैरा भवानी लिंक मार्ग पर आरोपियों को जाते देखा गया।पकड़ने की कोशिश पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। घायल स्थिति में उन्हें पकड़कर जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध तमंचे (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की।पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहा और कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। |
वाराणसी में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को दबोचा
![]()
Crime News:उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के रोहनिया भदवर इलाके में एसओजी और रोहनिया पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को घायल अवस्था में धर दबोचा। इस दौरान उनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन,रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। मौके पर फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई । टीम ने वारदात के साक्ष्य जुटाए। 13 अक्तूबर को चेन स्नेचिंग की घटना को दिया था अंजामडीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश महेश और संदीप शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली के निवासी हैं। रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह को देर रात सूचना मिली कि रोहनिया क्षेत्र में 13 अक्तूबर को चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कार से हाईवे के रास्ते कहीं भागने वाले है। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की और भदवर में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार को आता देख पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत दिया। अंधेरे का लाभ उठकर एक बदमाश भाग निकलाबदमाश कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं, अंधेरे का लाभ उठकर एक बदमाश भाग निकला। उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। डीसीपी ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों के पास से. 315 बोर का दो तमंचा और 4 कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश वाराणसी शहर में चेन स्नेचिंग करते थे। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। |
यह भी पढ़ें: UP News: धनतेरस पर सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: लखनऊ में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम